चलिए, आज एक अच्छी बात शेयर करती हूँ आप सबसे. मेरे ब्लॉग 'पाखी की दुनिया' को दो साल पूरे हो गए. यह ब्लॉग 24 जून, 2009 को आरंभ हुआ था. तबसे ममा-पापा के माध्यम से आप सब ने मेरी तमाम गतिविधियों के बारे में जाना. मेरी ड्राइंग देखी, मेरी पिक्चर देखी और मेरे साथ कई जगहों पर घूमे भी. इस बीच मेरी कई ड्राइंग पत्र-पत्रिकाओं में भी छपी, आल इण्डिया रेडियो-पोर्टब्लेयर से बाल-जगत में मेरा इंटरव्यू प्रसारित हुआ, दीनदयाल शर्मा अंकल जी ने अपनी पुस्तक 'चूं-चूं' के कवर-पेज पर मेरी फोटो लगाई, कई पत्र-पत्रिकाओं ने मेरे ब्लॉग और मेरे बारे में लिखा, एक अंकल ने तो आपने शोध में भी मेरा नाम शामिल किया, मेरी ड्राइंग पर और मेरे जन्म-दिन पर बाल-गीतों और कार्टून का उपहार मिला, वर्ष-2010 में परिकल्पना ब्लागोत्सव के तहत श्रेष्ठ नन्हीं ब्लागर का भी ख़िताब मिला. ...यह सब आप सबके प्यार और आशीर्वाद का ही नतीजा रहा. आप सब ने मुझे खूब प्रोत्साहित किया. पाखी की दुनिया पर अब तक 167 पोस्ट प्रकाशित हैं. 172 जन इसका अनुसरण (Follow) करते हैं. networked Blogs के माध्यम से भी इसे 98 लोग अनुसरण (Follow) करते हैं. इस ब्लॉग को 26,500 से ज्यादा लोगों ने देखा-पढ़ा है. 65 से ज्यादा देशों के लोग 'पाखी की दुनिया' पर आए और रु-ब-रु हुए. 5,000 से ज्यादा कमेन्ट इस ब्लॉग पर किये गए हैं. indiblogger.in इस ब्लॉग को 100 में से 79 अंक देता है.फेस बुक पर एक पेज के रूप में भी ''Akshita (Pakhi) : पाखी की दुनिया'' है, जिसे 366 जन पसंद करते हैं !!
!!'पाखी की दुनिया' के दो साल पूरे होने पर आप सभी के प्यार, स्नेह और आशीष की आकांक्षी हूँ !!
22 टिप्पणियां:
badhaai ho bahut bahut badhaai ho ..akhtar khan akela kota rajsthan
बहुत बहुत बधाई!
दो वर्ष पूरे होने पर हार्दिक बधाई
हार्दिक शुभ-कामनायें.
बहुत बहुत बधाई!
पाखी बिटिया को ढेरों बधाई और प्यार.
बधाई ... बहुत बहुत बधाई पाखी को और ब्लॉग को .. बधाई ...
ब्लॉग को दो वर्ष पूरे होने पर...पाखी बिटिया को बहुत बहुत बधाई और प्यार...
बधाई पाखी...
बेटू आज भी तुम्हारा फोटो गज़ब ढा रहा है :)
अरे वाह!
और खूब तरक्की करती जाओ खूब नाम कमाओ यही हमारी कामना है.
पाखी को ढेर सारी बधाई.
बहुत बधाई हो आपको, आप ऐसे ही क्रियाशील बनी रहें।
दो वर्ष पूरे होने पर हार्दिक बधाई
वाह पाखी, फिर तो पार्टी होनी चाहिए.
ऐसे ही अपनी सक्रियता बनाई रहो पाखी जी. अभी बहुत आगे जाना है.
पाखी और पाखी की दुनिया को ढेर सारी बधाई...
देर से बधाई के लिए माफ़ी. बहुत अच्छा लगता है आपकी रचनात्मकता देखकर.
हमारी तरफ से आपको इस ख़ुशी पर दो चालकेट भी.
देखकर अच्छा लगा कि आप ब्लागिंग में निरंतर सक्रिय हैं. हम जैसे तो बस नाम दर्ज कराकर रह गए. इस अनुपम उपलब्धि पर शुभकामनायें.
अरे वाह!!! बहुत बहुत बधाई......दो साल पूरे होने पर.
एक टिप्पणी भेजें