आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

सोमवार, जुलाई 30, 2018

Happy Birthday sweet Mom

Happy Birthday to my sweet Mom. Many happy returns of the day dear Mummy. You are our life. I love you too much. 




शनिवार, जुलाई 07, 2018

अलविदा जोधपुर ! अब लखनऊ में मुलाकात @ Akshitaa (Pakhi)

जोधपुर में हम लोग लगभग सवा तीन साल रहे। इस दौरान राजस्थान की तमाम खूबसूरत जगहें घूमने का आनंद लिया। वाकई एक ख़ूबसूरत प्रदेश और यहाँ की अपणायत की तो बात ही निराली है। जब मैं जोधपुर में आई थी तो क्लास 3 में एडमिशन लिया था और अब क्लास 6 में। जिंदगी के तमाम अनुभव भी मुझे यहाँ मिले। अब पापा का यहाँ से लखनऊ के लिए ट्रांसफर हो गया है। इस अवसर पर पापा के ऑफिस की तरफ से हम सभी को शानदार फेयरवेल दिया गया। सभी का प्यार और शुभकामना पाकर बहुत अच्छा लगा। इस दौरान ली गई कुछेक यादगार तस्वीरें - 















अलविदा जोधपुर ! अब शीघ्र ही हम लखनऊ में मिलेंगे। 


शुक्रवार, जुलाई 06, 2018

Main Hoon Beti Award to Akshitaa (Pakhi)

बेटियाँ अपनी मौजूदगी से पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन कर रही हैं। इसी क्रम में भारत की सबसे कम उम्र की राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता एवं  नन्ही ब्लॉगर अक्षिता यादव (पाखी) को किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, लखनऊ में ''मैं हूँ बेटी अवार्ड'' से 5 जुलाई, 2018 को सम्मानित किया गया। हैप्पी ऑवर्स स्कूल, जोधपुर में कक्षा 6 की छात्रा अक्षिता के पिता श्री कृष्ण कुमार यादव राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ पद पर पदस्थ हैं और मम्मी श्रीमती आकांक्षा एक कॉलेज में प्रवक्ता रही हैं। यादव दम्पति चर्चित ब्लॉगर और साहित्यकार भी हैं। 
 देश के विभिन्न क्षेत्रों में समाज और राष्ट्र के हित में कार्य कर रही नन्ही ब्लॉगर अक्षिता (पाखी) यादव  सहित बहुमुखी प्रतिभा की 73 बालिकाओं/महिलाओं को उक्त सम्मान आरोग्य दर्पण के तत्वाधान में किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय, लखनऊ में प्रदान किया गया। अक्षिता (पाखी) की अनुपस्थिति में यह सम्मान उनकी बुआ सुश्री किरन यादव ने ग्रहण किया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जरीना उस्मानी, अध्यक्ष राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश, विशिष्ट अतिथि आशिमा मेहरोत्रा, निदेशक पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार, आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, डॉ. विनोद जैन, डीन, किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय, लखनऊ, कार्यक्रम के संयोजक  राम प्रकाश वर्मा इत्यादि मौजूद थे। अध्यक्षता विधान परिषद् सदस्य राजबहादुर सिंह चंदेल ने की। 
गौरतलब है कि अक्षिता (पाखी) यादव को इससे पूर्व विज्ञान भवन नई  दिल्ली में भारत सरकार द्वारा ’राष्ट्रीय बाल पुरस्कार',  अंतर्राष्ट्रीय  ब्लॉगर्स सम्मलेन, नई दिल्ली में ’वर्ष की श्रेष्ठ नन्ही ब्लॉगर’ एवं ”हिंदी साहित्य निकेतन परिकल्पना सम्मान-2010” अवार्ड और  अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन, श्री लंका  में  ”परिकल्पना कनिष्ठ सार्क ब्लॉगर सम्मान” से सम्मानित किया जा चुका है। 










बुधवार, जुलाई 04, 2018

नन्ही ब्लॉगर अक्षिता यादव ''मैं हूँ बेटी अवार्ड'' से होंगी सम्मानित

बेटियाँ अपनी मौजूदगी से पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन कर रही हैं। इसी क्रम में भारत की सबसे कम उम्र की राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता एवं जोधपुर की नन्ही ब्लॉगर अक्षिता यादव (पाखी) को किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, लखनऊ में ''मैं हूँ बेटी अवार्ड'' से 5 जुलाई को सम्मानित किया जायेगा। हैप्पी ऑवर्स स्कूल, जोधपुर में कक्षा 6 की छात्रा अक्षिता के पिता श्री कृष्ण कुमार यादव राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ पद पर पदस्थ हैं और मम्मी श्रीमती आकांक्षा एक कॉलेज में प्रवक्ता रही हैं। 

अक्षिता सहित तमाम बहुमुखी प्रतिभा की बेटियों को यह सम्मान उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट सिंचाई मंत्री श्री धर्मपाल सिंह, परिवहन राज्य मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष जरीना उस्मानी द्वारा प्रदान किया जायेगा। उक्त जानकारी कार्यक्रम के संयोजक श्री राम प्रकाश वर्मा ने दी।

गौरतलब है कि अक्षिता को इससे पूर्व विज्ञान भवन नई  दिल्ली में भारत सरकार द्वारा ’राष्ट्रीय बाल पुरस्कार',  अंतर्राष्ट्रीय  ब्लॉगर्स सम्मलेन, नई दिल्ली में ’वर्ष की श्रेष्ठ नन्ही ब्लॉगर’ एवं ”हिंदी साहित्य निकेतन परिकल्पना सम्मान-2010” अवार्ड और  अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन, श्री लंका  में  ”परिकल्पना कनिष्ठ सार्क ब्लॉगर सम्मान” से सम्मानित किया जा चुका है। 








सोमवार, जुलाई 02, 2018

सबसे प्यारे मेरे पापा


सबसे  प्यारे मेरे पापा,
मुझको अच्छे लगते हैं।
अपनी खुशियाँ देखें मुझमें,
हरदम हँसते  रहते हैं।  

पापा  मुझको स्कूल छोड़ते,
फिर आफिस चले जाते हैं। 
शाम को फिर लेने आते,
कार में सैर कराते हैं।
पार्क में और माल घुमाते,
चॉकलेट खूब खिलाते हैं।
क्लास में मैं रहूँ अव्वल,
होमवर्क करवाते हैं।


फादर्स-डे (17 जून, 2018) पर अक्षिता (पाखी) का दैनिक युगपक्ष, बीकानेर-राजस्थान में 
प्रकाशित एक बाल-गीत


Summer Vacations in Mount Abu @ Boating in Nakki lake

गर्मी की छुट्टियों (Summer Vacations) का अपना अलग ही आनंद है। यहाँ जोधपुर में काफी गर्मी पड़ती है, इसलिए हम सभी ( मम्मी-पापा, अपूर्वा और मैं यानि अक्षिता (पाखी)  माउंट आबू घूमने चले गए। माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है।  यहाँ पर घूमने के लिए ढेर सारी जगहें हैं। पर मुझे तो सबसे अच्छा लगा नक्की लेक, माउन्ट आबू में बोटिंग करने में। सुबह और शाम के समय यहाँ बोटिंग करने में खूब आनंद आता है। यहाँ आपके साथ कुछ पिक्चर्स शेयर कर रही हूँ।  















Enjoying Summer vacation with lots of fun in Mount Abu, Rajasthan.


अक्षिता और 'पाखी की दुनिया' से  अब फेसबुक पर भी जुड़ सकते हैं -