
आज 30 जुलाई को ममा का हैपी बर्थ-डे है. पहले तो सोचा था कि स्कूल से आकर ममा का बर्थ-डे सेलिब्रेट करेंगें, पर सुबह-सुबह मैसेज आया कि आज रेनी-डे के चलते हालीडे है...हुर्रे. अब तो दुगुना इन्जोय्मेंट. कल वैसे भी सन्डे था.

ममा के बर्थ-डे का मुझे बेसब्री से इंतजार रहता है. आखिर हो भी क्यों न, आखिर मेरी ममा इत्ती प्यारी और केयरिंग जो है. पर आज तो मुझे ही ममा की केयर करनी पड़ेगी. इलाहबाद आने के बाद ममा का पहला बर्थ-डे हम लोग सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस समय यहाँ दादू और चाचू भी आए हुए हैं.

Many-many Happy Returns of the day to Sweet Mumma from Akshitaa & Apoorva !!