ये रहा मेरा बर्थ-डे केक
ये काटा मैंने बर्थ-डे केक
हैपी बर्थ-डे टू पाखी...मम्मा-पापा ने खिलाया केक
अब आई उपहारों की बारी
उपहार में छोटी सी सायकिल भी
अब सभी लोग ग्रुप फोटोग्राफ के लिए तैयार
अरे आप लोग तो छूट गए...एक और ग्रुप फोटोग्राफ
कैसी लग रही हैं हम लोग..क्यूट न
बड़े लोगों की बड़ी-बड़ी बातें (चीफ जनरल मैनजर, BSNL श्री डी.पी. परिहार अंकल, भूगोल-रीडर श्री एस. सी. चतुर्वेदी अंकल, पापा श्री के.के. यादव, द्वीप-लहरी के संपादक श्री व्यासमणि त्रिपाठी अंकल, डाक अधीक्षक श्री आदक अंकल)
थोड़ी सी आइस-क्रीम मैं भी खा लूं
और ये रही मैं मम्मा-पापा के साथ
( इस पोस्ट की चर्चा मुस्कानों की सुंदर झाँकी (चर्चा मंच-103) के अंतर्गत भी देखें )
( इस पोस्ट की चर्चा मुस्कानों की सुंदर झाँकी (चर्चा मंच-103) के अंतर्गत भी देखें )
47 टिप्पणियां:
बड़ी खूबसूरत फोटोग्राफ्स हैं पाखी के जन्मदिन की. लगता है खूब मस्ती की.
वाह पाखी, अकेले-अकेले हमें बुलाया भी नहीं. चलो अगली बार आएंगे..शुभकामनायें.
Beautiful....Looking cutie & smarty.
पाखी ने तो शानदार बर्थ-डे मनाया, पर दोस्तों की कमी जरुर खली होगी. खैर अगली बार वो भी दूर हो जाएगी. सुन्दर फोटो है.
पाखी ने तो शानदार बर्थ-डे मनाया, पर दोस्तों की कमी जरुर खली होगी. खैर अगली बार वो भी दूर हो जाएगी. सुन्दर फोटो है.
इत्ते सारे गिफ्ट. कुछ हमें भी दे दो पाखी.
अपने बर्थ -डे में तो पाखी एकदम परी लग रही है. मम्मा-पापा के साथ खूब फब रही है..बधाई.
बढ़िया हैं. एक से बढ़कर एक. एक बार फिर से आशीष व शुभकामनायें.
अक्षिता अपनी सायकिल पर हमें भी घुमाना ..ढेर सारा प्यार.
हमारी तरफ से केक खाया कि नहीं...
पाखी, मम्मा से कहकर काला टीका लगा लो, कहीं नज़र न लग जाये हमारी प्यारी गुड़िया को.
ओये मेरी एंजिल, चाँद से उतरकर धरा पर आ गई. भारती अंकल ठीक ही कह रहे हैं कि-मम्मा से कहकर काला टीका लगा लो, कहीं नज़र न लग जाये हमारी प्यारी गुड़िया को.
अरे वाह cute paakhi...looking very beautiful...जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाये और शुभाशीष ...
आशीष व शुभकामनायें.
अरे वाह! पाखी की तो मौज हो गयी.
सुन्दर फोटोग्राफ्स -- सजीव्
अरे वाह ,धूमधाम से मन गया जन्मदिन.कितनी प्यारी लग रही है बिटिया रानी,बहुत आशीर्वाद.
तुम्हारे जन्मदिन पर बहुत लोगों से मिलना हुआ .. बहुत मस्ती हुई तुम्हारी .. एक बार फिर से जन्मदिन की बधाई !!
वाह! बढ़िया रहा जनमदिन
मेरा केक-हिस्सा कहाँ?
बड़ी मस्ती रही जी आपकी तो बड्डे में..खूब पार्टी मनाई. गिफ्ट साथ में खेलेंगे..ठीक है. :)
अरे, ये तो बताना भूल ही गया कि बड़ी प्यारी लग रही हो!! क्यूट!!
khub mazaa aaya janam-din ki party me
shubhasheesh pyari bitiya....
nice photographs .
you are so beautiful in photographs
बहुत खूबसूरत फोटोग्राफ्स. पाखी को पुन : हार्दिक बधाई..आप तो बहुत स्वीट और क्यूट लग रही हो. बस यूँ ही मुस्कुराते रहना.
उम्दा फोटोग्राफ्स. पाखी ने जमकर इंजॉय किया बर्थ-डे को...और हम लोगों ने भी.
और हाँ, आपके गिफ्ट तो बहुत प्यारे-प्यारे हैं. हमें भी खेलाना.
bEAUTIFUL pAKHI...BEAUTIFUL PICTURES.
अक्षिता ! यार हम देर से तुम्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं पर बधाई कुबुल कर लेना प्लीज ! तुम्हारे गिफ्ट के बारे मे जानकार मुझे तो जलन हो रही है .
सभी झलकियाँ बहुत सुंदर हैं!
आज तो तुम्हारी मुस्कान बहुत सुंदर लग रही है!
ज़रा देखो तो सही -
मुस्कानों की सुंदर झाँकी
में यह क्या कर रही है?
पाखी जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो! जन्मदिन की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें ! बहुत ख़ूबसूरत लग रही हो! सभी चित्र बहुत बहुत सुन्दर है!
पाखी बेटा, आपके जन्मदिन के फोटो देखे....ऐसा लगा..मानो हम भी आपके जन्मदिन पर उपस्थित थे....आपका उपहार ...नीले रंग वाला साइकिल बहुत ही सुन्दर लगा. खूब सारे गुब्बारे....वाह ! भई वाह ! मजा गया...हम भी आप सबसे मिले...क्या बात है....इन शब्दों के माध्यम से दीनदयाल अंकल आपको प्यार भेज रहे है...15 अप्रैल से आपके स्कूल खुल रहे हैं ....आप खूब मन लगा कर पढाई करो...मम्मी - पापा का नाम रोशन करो...दुनिया में आपका नाम हो ,,,,मेरी हार्दिक शुभकामनाएं...हो सके तो अपने ब्लॉग में मेरा ब्लॉग भी जोड़ना. ...डॉ. राष्ट्र बन्धु जी के आस-पास.... ...आपका अंकल ...दीनदयाल शर्मा
www.http://deendayalsharma.blogspot.com
@ Dr. Brajesh Swaroop Uncle,
अकेले-अकेले हमें बुलाया भी नहीं. चलो अगली बार आएंगे..शुभकामनायें.
अगले जन्म-दिन पर आपका इंतजार करुँगी अंकल जी..Thanks.
@ Ratnesh Uncle,
इत्ते सारे गिफ्ट. कुछ हमें भी दे दो पाखी
..पहले आप मेरा बर्थ-डे गिफ्ट तो दो.
SR Bharti Uncle,
मम्मा से कहकर काला टीका लगा लो, कहीं नज़र न लग जाये हमारी प्यारी गुड़िया को.
..इत्ती प्यारी लग रही हूँ. चलिए आपकी बात मान लेती हूँ...और हाँ आपका केक भी खा गई.
@ बी एस पाबला Uncle,
मेरा केक-हिस्सा कहाँ?
..अब तो केक के लिए आपको अंडमान आना ही पड़ेगा.
@ Udan Tashtari Uncle,
बड़ी मस्ती रही जी आपकी तो बड्डे में..खूब पार्टी मनाई. गिफ्ट साथ में खेलेंगे..ठीक है. :)
...अले फिर तो खूब मजा आयेगा.
@ ersymops Uncle,
गिफ्ट तो बहुत प्यारे-प्यारे हैं. हमें भी खेलाना.
...जरुर अंकल जी, आप जब आना.
@ सुशीला पुरी Aunty,
तुम्हारे गिफ्ट के बारे मे जानकार मुझे तो जलन हो रही है .
..आंटी जी, क्यों डरा रही हैं आप. अब तो मुझे अपने गिफ्ट छुपा कर रखने पड़ेंगे.
@ रावेंद्रकुमार रवि Uncle,
आज तो तुम्हारी मुस्कान बहुत सुंदर लग रही है!
ज़रा देखो तो सही -मुस्कानों की सुंदर झाँकी
..थैंक्स अंकल जी, बहुत सुन्दर व प्यारी चर्चा की अपने. देखकर कमेन्ट भी लिख आए.
@ दीनदयाल शर्मा Uncle,
हो सके तो अपने ब्लॉग में मेरा ब्लॉग भी जोड़ना.
..आपने तो खूब प्यारी-प्यारी बातें लिखी. ढेर सारा प्यार और धन्यवाद. आपका ब्लॉग भी जोड़ दिया.
आप सभी के प्यार, आशीष और प्रोत्साहन के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं...बस अपना प्यार व आशीष यूँ ही बरसाते रहिये.
अरे रे रे...बहुत देर हो गयी...पर हैप्पी बर्थ दे तो साल भर कह सकते हैं...जनम दिन की ढेरों बधाईयाँ...जीवन भर हमेशा यूँ ही मुस्कुराती रहो...केक शेक तो अब पुरानी बात हो गयी...हम तुमको चाकलेट खिलाएंगे और तुम हम हमको चाय पिलाना...ठीक है ना...
नीरज
very beautiful , God bless you .
मिलिए अपने नए दोस्त शुभम से यहां
http://www.shubhamsachdeva.blogspot.com/
बहुत सुन्दर तस्वीरें..बधाई.
Thanks for publishing this amazing article. I really big fan of this post thanks a lot. Recently i have learned about City Newspaper Today which gives a lot of information to us.
Visit them and thanks again and also keep it up...
एक टिप्पणी भेजें