आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

शुक्रवार, फ़रवरी 18, 2011

इण्डिया के पहले 'सी-प्लेन' से पाखी की यात्रा

इस शनिवार को मैं ममा-पापा और तन्वी के साथ हैवलाक घूमने गई. पिछली बार गई थी तो, हेलीकाप्टर से गई थी. इस बार तो सी-प्लेन से यात्रा.पोर्टब्लेयर में यह सी-प्लेन हेलीपैड से उड़ान भरता है और हैवलाक में सीधे समुद्र में उतरता है.


आखिर अपने इण्डिया में पहली बार सी-प्लेन लांच हुआ है और वो भी अंडमान में, फिर भला कैसे पीछे रहती.


तो चली मैं ममा-पापा और तन्वी के साथ. तन्वी की तो यह पहली हैवलाक यात्रा है.


पापा की गोद किसी सी-प्लेन से थोड़े ही कम है.


ये चढ़ी मैं सी-प्लेन पर.


पापा जल्दी आओ...


वाह, सी-प्लेन तो कित्ता फैन्टास्टिक है...


इसमें पायलट की सीट सहित कुल 09 सीट हैं और एक साथ 02 पायलट और 8-9 लोग बैठ सकते हैं.


अभी तो एक ही पायलट अंकल से कम चल रहा है. पायलट अंकल अमेरिका से आए हैं. लगता है अभी इंडियन पायलट अंकल को सी-प्लेन हैंडल करना सीखना है.


वाह, सी-प्लेन तो अब समुद्र के ऊपर उड़ रहा है. नीचे छोटे-छोटे द्वीप (Islands) देखना कित्ता सुन्दर लगता है.


सी-प्लेन की तो समुद्र में छाया (Shadow) भी दिख रही है.


लगता है हम हैवलाक पहुँच गए.


ये सी-प्लेन ने समुद्र की सतह पर उतरने की कोशिश की.


अले वाह, हमारा सी-प्लेन तो एकदम समुद्र के पानी में उतर गया है. कित्ता अच्छा लग रहा है.


समुद्र में एक फ्लोटिंग बोर्ड के पास सी-प्लेन लैंड किया.


सी-प्लेन से उतरकर हम लोग एक स्पीड-बोट में बैठ गए. पूरे 20 मिनट लगे सी-प्लेन को पोर्टब्लेयर से हैवलाक की यात्रा करने में.


सी-प्लेन अपनी पोर्टब्लेयर यात्रा के लिए तैयार...


और हम बोट से पहुँच गए हैवलाक.

आप भी कभी अंडमान घूमने आइयेगा तो सी-प्लेन का लुत्फ़ जरुर लीजियेगा।

अले हाँ, किराया तो बताना भूल ही गई, 4100/- प्रति यात्री. (एक तरफ का मात्र).





































46 टिप्‍पणियां:

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

मैंने अभी कुछ देर पहले बहुत सुंदर सपना देखा!

deepti sharma ने कहा…

waaah
kya bat hai

Anita ने कहा…

पाखी की दुनिया बहुत सुंदर है और उतना ही सुंदर है सी-प्लेन !

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ Ravi Uncle,

अपना सपना हमें भी तो बताइए....

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ Deepti Di,

Thanks a lot.

@ Anita Aunty,
चलिए आपको पसंद आया..हम खुश हैं.

Unknown ने कहा…

वाह पाखी, आप तो काफी लकी हो. अंडमान में रहते हुए पहले सी-प्लेन की यात्रा वाकई रोमांचक रही होगी...ढेर सारी बधाइयाँ.

रश्मि प्रभा... ने कहा…

pakhi ... mujhe bhi le chalo

Unknown ने कहा…

हमने तो बैठे-बैठे ही सी-प्लेन की यात्रा कर ली आपकी इस पोस्ट के साथ..मजेदार रही.

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…

भई तुम्हारी पोस्ट पढते (सौरी.... देखते हुए )हमें तो ऐसा लगा जैसे तुम्हारे साथ हम भी सी प्लेन मे बैठे हों :)

सच में... मज़ा आ गया अपने को भी.

With Love-

Unknown ने कहा…

पाखी, आपका यश 'सरस-पायस' पर भी देखा. वहाँ रवि जी ने तन्वी को लेकर सुन्दर सी कविता लिखी है. हमने भी वहाँ लिखा-

बहुत सलोनी मेरी बहना,
मीठे सपनों में खोई है!

....वाह भाई, तन्वी जी तो मम्मी की गोद में मस्ती से सो रही हैं और इधर 'रवि' का कवि-मन उसे शब्दों में गूँथ रहा है...अद्भुत !!

Unknown ने कहा…

@ पाखी,
आपकी और आपकी बातों की चर्चा अन्य ब्लॉग पर देखकर सुखद लगता है. आपको, आपके पापा के.के. यादव जी, मम्मी आकांक्षा जी और तन्वी बिटिया को हार्दिक बधाइयाँ. आप सभी यूँ ही सृजन कर्म में प्रवृत्त हों और ब्लॉग जगत को नए आयाम दें.

रचना दीक्षित ने कहा…

भई में तो नाराज़ हो गई हूँ मुझे जो नहीं बुलाया. अब तो मुझे अकेले अक्षिता के बिना ही जाना पड़ेगा सब कुछ इतना परियों की दुनिया जैसा जो लग रहा है.

Kailash Sharma ने कहा…

बहुत सुन्दर ...आपने तो हमें यहीं से सी-प्लेन की यात्रा करादी..

http://bachhonkakona.blogspot.com/

Satish Saxena ने कहा…

आज तो पाखी के सौजन्य से सी प्लेन का आनंद मिल गया ! अंडमान आने पर अवश्य बैठना चाहूँगा ! धन्यवाद पाखी

डॉ टी एस दराल ने कहा…

इन खूबसूरत तस्वीरों में हमने भी सी- प्लेन से हैवलोक की यात्रा कर ली ।
बहुत अच्छा लगा ।

Er. सत्यम शिवम ने कहा…

आपकी उम्दा प्रस्तुति कल शनिवार (19.02.2011) को "चर्चा मंच" पर प्रस्तुत की गयी है।आप आये और आकर अपने विचारों से हमे अवगत कराये......"ॐ साई राम" at http://charchamanch.uchcharan.com/
चर्चाकार:Er. सत्यम शिवम (शनिवासरीय चर्चा)

दिनेशराय द्विवेदी ने कहा…

हम तो घूम भी आए सीप्लेन में पाखी के साथ!

संजय भास्‍कर ने कहा…

वाह पाखी, सी-प्लेन की यात्रा वाकई रोमांचक रही होगी...ढेर सारी बधाइयाँ.

संजय भास्‍कर ने कहा…

मज़ा आ गया

Dr (Miss) Sharad Singh ने कहा…

How nice....
my sweet angel,
That way you touch the heights....!

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद ने कहा…

सुंदर चित्र... बधाई सफल यात्रा पर ॥

Chaitanyaa Sharma ने कहा…

सुन्दर फोटोस पाखी ...... मज आया देखकर

ZEAL ने कहा…

Dear Pakhi ,

The pics are as beautiful as you are . Thanks for this informative post .

.

नीरज गोस्वामी ने कहा…

अरे वाह...सी-प्लेन तो गज़ब की चीज़ है...अंडमान आये तो जरूर उड़ेंगे इस पर...हमने तो इसे पहली बार ही देखा है...मज़ा आया होगा न...वाह...

नीरज

Ankur Jain ने कहा…

ati sundar....

vijai Rajbali Mathur ने कहा…

सी प्लेन की यात्रा के लियेबधायी.

Amit Kumar Yadav ने कहा…

यह तो बहुत शानदार सी-प्लेन है. अब तो अंडमान आना ही पड़ेगा घूमने के लिए.

Amit Kumar Yadav ने कहा…

अभी तो एक ही पायलट अंकल से कम चल रहा है. पायलट अंकल अमेरिका से आए हैं. लगता है अभी इंडियन पायलट अंकल को सी-प्लेन हैंडल करना सीखना है.
________________________
अरे यह भी अजूबी बात बताई. घुमाई के साथ-साथ रोचक जानकारी भी...वाह.

Bhanwar Singh ने कहा…

आप तो घूम आयीं, पर हम लोगों के लिए इतना महंगा टिकट कौन खरीदेगा...अब तो आपके पापा से ही पैरवी लगवानी पड़ेगी .

Bhanwar Singh ने कहा…

आपके पापा के लिए-

साहित्य का प्रकाश यूँ ही चारों तरफ फैलाते रहें
कृष्ण बनकर जग का अँधियारा भगाते रहें.

भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा ‘’डा. अम्बेडकर फेलोशिप राष्ट्रीय सम्मान-2010‘‘ से सम्मानित होने पर श्री कृष्ण कुमार यादव जी को हार्दिक शुभकामनायें और बधाइयाँ.

Bhanwar Singh ने कहा…

All Pictures are Very Beautiful.

amit kumar srivastava ने कहा…

waah betaa ,akele akele ghoom liyaa . ab ham logo ko lalach lag rahi hai . very nice photos, enjoy full on in life in future and again may god bless you.

उम्मतें ने कहा…

वाव ! कित्ता मजा आया ना ! कभी वहां आयेंगे तो हम भी पाखी के ही साथ घूमेंगे !

Unknown ने कहा…

C-plane...wah bhai.badi achchi chiz h...
Aapne to pictures se puri tarah darsha diya apni yatra ko.
lag raha hai jaise hum bhi plane me aapke saath the. :)

संध्या शर्मा ने कहा…

बहुत सुंदर है पाखी की दुनिया और उतना ही सुंदर है सी-प्लेन...

गिरिजा कुलश्रेष्ठ ने कहा…

अक्षिता जी आपकी दुनिया इतनी खूबसूरत है ,आज ही पता चला । अब तो इसकी सैर बार-बार हर बार करनी होगी हमें ।इस अनौखी सैर के लिये आपके मम्मी-पापा व आपको बधाई ।

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

पहले सी प्लेन की यात्रा छोटी सी पाखी ने कर भी ली ...डर नहीं लगा ? बहुत अच्छे चित्रों के साथ अच्छी जानकारी भी दी ....बढ़िया पोस्ट

KK Yadav ने कहा…

लगता है सी-प्लेन की पाखी की यात्रा सभी को पसंद आई...लाजवाब !!

KK Yadav ने कहा…

@ Bhanvar,

सम्मान पर आपकी शुभकामनाओं और बधाई के लिए बहुत-बहुत आभार. यूँ ही अपना स्नेह बनाये रखें.

माधव( Madhav) ने कहा…

sundar chitra

SPARSH ने कहा…

बहुत अच्छा लगा तुम्हारे चित्रों को देख कर . अब तो मुझे भी अंडमान घुमने आना ही पड़ेगा.

दिगम्बर नासवा ने कहा…

ये तो बहुत मजेदार यात्रा रही होगी ... रोमांचकारी ...
फोटो तो जबरदस्त हैं ...

सदा ने कहा…

वाह ....बहुत-बहुत शुक्रिया हमें भी अपने साथ इस सफर में ले चलने का ...बहुत ही सुन्‍दर प्रस्‍तुति ।

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

मुझे पता था, यह सी-प्लेन आप सभी को बहुत पसंद आयेगा...जल्दी से घूमने के लिए अंडमान आ जाइये.

Ram Shiv Murti Yadav ने कहा…

दादा को भी घुमाना पाखी. तुम्हें और तन्वी को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद.

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

शायद आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा आज बुधवार के चर्चा मंच पर भी हो!
सूचनार्थ