आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

रविवार, मार्च 02, 2014

शुरू हो गए एक्ज़ाम्स

इस समय हमारे एक्जाम्स चल रहे हैं। कल 3 मार्च को शुरू होकर ये 8 मार्च को ख़त्म हो जायेंगे। एक्जाम्स के लिए हमें मार्निंग में 7  बजे ही स्कूल पहुँच जाना होगा।  पर यह सोचकर बहुत ख़ुशी होती है कि एक्जाम्स के बाद  अब हम क्लास 2 में  जायेंगे।  


वाह, नई-नई  किताबें, नई  क्लास टीचर। .... कितना कुछ बदला-बदला और  नया सा लगता है।

कोई टिप्पणी नहीं: