25 मार्च, इस दिन का हमें बेसब्री से इंतजार रहता है।  
 आखिर, इस दिन हमारा हैप्पी बर्थ-डे जो है।  
वैसे हमारा बर्थडे जिस दिन पड़ता है, स्कूल की हालीडेज़ होती हैं। अत: हम अपना बर्थडे कभी स्कूल  में सेलिब्रेट  नहीं कर पाए।  पर इससे जुडी एक शानदार बात यह है कि अपने हैप्पी बर्थडे सेलिब्रेशन के अगले वीक ही हम अगली क्लास में प्रमोट हो जाते हैं।  इस बार तो हम क्लास 2 में चले जाएंगे। सो डबल सेलिब्रेशन का मौका बनता है।  
हमारे हैप्पी बर्थ-डे पर आप सभी के आशीर्वाद और प्यार का इंतज़ार  रहेगा !!





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें