गुलाब के फूल भला किसे नहीं भाते। ठण्ड के मौसम में तो गुलाब के फूलों की रंगत देखते ही बनती है। हमारे लॉन में तो इन दिनों ढेर सारे गुलाब के फूल खिले हुए हैं। इनकी खुशबू तो हमेँ बहुत अच्छी लगती है। कुछेक गुलाब के फोटोग्राफ हमने भी लिए। आप भी देखकर बताइये, कैसी रही हमारी फोटोग्राफी और ये गुलाब !!
(गुलाब के फूलों के समक्ष अपूर्वा)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें