आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

मंगलवार, दिसंबर 17, 2013

मैंने भी इक मोर बनाया.....

आपको मोर अच्छा लगता है. मुझे तो  बहुत अच्छा लगता है. यहाँ इलाहाबाद में कंपनी बाग़ में खूब सारे मोर दिखते हैं..... भिन्न-भिन्न रूपों में इन्हें देखना मन को खूब भाता है. कभी ये एक ही जगह पर खड़े नजर आते हैं तो कभी भागते हुए तो कभी किसी पेड़ के ऊपर. मैंने भी एक मोर की ड्राइंग बनाई है. आशा है आपको पसंद आएगा …… !!











कोई टिप्पणी नहीं: