आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

मंगलवार, दिसंबर 31, 2013

नव वर्ष -2014 का स्वागत …



ढलता जायेगा सूरज 


बढ़ती जायेगी समय की सुई 


रात के आगोश में 
सो जायेगा पुराना साल 


चमचमाती लाइटों के बीच 
होगा नए साल का धमाल 


कड़कड़ाती ठण्ड के बीच 
रजाइयों में दुबके हम 


अहा!
स्वागत करो सूरज की  किरणों का 
आ गया है एक और नया साल .... !! 



नव वर्ष -2014 पर आप सभी को ढेर सारी बधाईयाँ। 
आप सब अपना आशीर्वाद और स्नेह देना न भूलियेगा।

HAPPY NEW YEAR -2014







रविवार, दिसंबर 29, 2013

गुलाबों की रंगत

गुलाब के फूल  भला किसे नहीं भाते। ठण्ड के मौसम में तो गुलाब के फूलों की  रंगत देखते ही बनती है।  हमारे लॉन में तो इन दिनों ढेर सारे गुलाब के फूल  खिले हुए हैं। इनकी खुशबू तो हमेँ बहुत अच्छी लगती है।  कुछेक गुलाब के फोटोग्राफ हमने भी लिए। आप भी देखकर बताइये, कैसी रही हमारी फोटोग्राफी और ये गुलाब !!


(गुलाब के फूलों के समक्ष अपूर्वा)



मंगलवार, दिसंबर 17, 2013

मैंने भी इक मोर बनाया.....

आपको मोर अच्छा लगता है. मुझे तो  बहुत अच्छा लगता है. यहाँ इलाहाबाद में कंपनी बाग़ में खूब सारे मोर दिखते हैं..... भिन्न-भिन्न रूपों में इन्हें देखना मन को खूब भाता है. कभी ये एक ही जगह पर खड़े नजर आते हैं तो कभी भागते हुए तो कभी किसी पेड़ के ऊपर. मैंने भी एक मोर की ड्राइंग बनाई है. आशा है आपको पसंद आएगा …… !!











मंगलवार, दिसंबर 10, 2013

11-12-13 को जब बजेंगे 14 :15 :16


वाह, कितना खास दिन है 11-12-13. 
यह तब और भी रोचक हो जायेगा, 
जब इस दिन समय होगा 14 :15 :16. 
सोचती हूँ कि इस दिन को कैसे यादगार बनाऊँ !!