आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

शुक्रवार, मार्च 22, 2013

आप भी पानी बचाएं...

सोचिए, अगर हमारी जिंदगी में पानी नहीं होता तो। है न कठिन सवाल। पर जवाब तो देना ही पड़ेगा। बिना पानी के हम कैसे जीवित रहेंगें। हम जो भी खाते हैं, उन सबकी कुकिंग के लिए पानी बहुत जरुरी है। फिर दिन में कित्ता पानी हम पी जाते हैं। न पियो तो लगता है कि गला सूख जायेगा और फिर .....! पानी हम सबके लिए जरुरी है। पेड-पौधे और फूल भी तो तभी मुस्कुराते हैं, जब उन्हें पानी मिलता है। बिना पानी के तो वे भी सूखकर ख़त्म हो जाते हैं। इसीलिए तो हर साल 22 मार्च को 'विश्व जल दिवस' भी मनाया जाता है, ताकि हम इसके प्रति सचेत रहें !!
 
तो चलिए, हम लोग भी पानी को बचाने के लिए कदम उठाते हैं। वैसे मैं तो इसका विशेष ध्यान रखती हूँ। कितनी छोटी-छोटी बातें होती हैं, जिन्हें हम अपने जीवन में चाहें तो उपयोग कर पानी बचा सकते हैं। जैसे कि, मैं ब्रश करते समय पानी हर समय खुला नहीं रखती, नहाते समय भी ख्याल रखती हूँ कि पानी वेस्ट न हो। और पता है जब कभी हमारा वाटर टैंक ओवर फ्लो होने लगता है तो उसका सारा पानी बाहर गिरने की बजाय हमारे लान में जाता है, ताकि पानी बर्बाद न हो। ऐसी ही ढेर सारी छोटी-छोटी बातें हैं, जिनका ध्यान रखकर हम पानी बचा सकते हैं। मैं तो हर रोज ऐसे करती हूँ, आप क्या करते हैं......!!

1 टिप्पणी:

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

पानी हम सब को बचाना है, सुन्दर संदेश..