आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

मंगलवार, मार्च 26, 2013

सोमवार, मार्च 25, 2013

अक्षिता (पाखी) का हैप्पी बर्थ-डे

आज का दिन तो हमारे लिए बहुत स्पेशल है। आज हमारा हैप्पी बर्थ-डे है। इस दिन के लिए पूरे एक साल इंतजार करना होता है। कित्ता अच्छा होता यदि हर महीने में ही बर्थ-डे सेलिब्रेशन होता।

इस बार हम अपना बर्थ-डे इलाहाबाद से दूर गोरखपुर में सेलिब्रेट कर रहे हैं। चूँकि पापा को यहाँ आना था, सो हमारे लिए भी अच्छा मौका था घूमने और मस्ती करने का।
अपूर्वा भी बहुत हैप्पी है। अब तो ये भी हर चीज को समझने लगी है और इंजॉय करती है।
 इस बार मौसा -मौसी भी हमारे बर्थ-डे सेलिब्रेशन में शामिल हो रहे हैं। अवि-आर्य भी अब बड़े हो गए हैं। कल से ही हमारे साथ खूब धमाल कर रहे हैं। बड़ी दी के तो जलवे हैं।

हमारे हैप्पी बर्थ-डे पर आप सभी के प्यार, स्नेह और शुभकामनाओं का इंतजार रहेगा !!


शनिवार, मार्च 23, 2013

नन्ही ब्लागर अक्षिता (पाखी) 'हिंदुस्तान टाइम्स वुमेन अवार्ड' के लिए नामिनेट


आप सभी की शुभकामनाओं से मुझे 'हिंदुस्तान टाइम्स वुमेन अवार्ड' (HT Women Award) - 2013 के लिए 'पावरफुल पेन (Powerful Pen) के तहत नामिनेट किया गया है। इसके तहत उत्तर प्रदेश से कुल 88 लोग नामिनेट हुए हैं, जिनमें 'पावरफुल पेन' (Powerful Pen) कटेगरी में मात्र 17 लोग नामिनेट हैं। इसका रिजल्ट 31 मार्च को घोषित किया जायेगा और अवार्ड विनर्स को ताज विवंता, लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। अवार्ड हेतु विनर्स का चयन पब्लिक पोल और जज़ेज के एक पैनल द्वारा किया जायेगा। इस हेतु मेरा कोड है- 70.


आप सभी से अनुरोध है कि मुझे वोट करने हेतु अपने मोबाईल फोन पर HTW 70 टाईप कर 54242 पर SMS करें। (HTW व 70 के बीच एक स्पेस रखें )

एक मोबाईल से एक ही SMS वोट संभव होगा। अत: अपने फ्रेंड्स से भी मुझे वोट करने के लिए रिक्वेस्ट करें.
आशा है आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद मुझे मिलेगा !!

शुक्रवार, मार्च 22, 2013

आप भी पानी बचाएं...

सोचिए, अगर हमारी जिंदगी में पानी नहीं होता तो। है न कठिन सवाल। पर जवाब तो देना ही पड़ेगा। बिना पानी के हम कैसे जीवित रहेंगें। हम जो भी खाते हैं, उन सबकी कुकिंग के लिए पानी बहुत जरुरी है। फिर दिन में कित्ता पानी हम पी जाते हैं। न पियो तो लगता है कि गला सूख जायेगा और फिर .....! पानी हम सबके लिए जरुरी है। पेड-पौधे और फूल भी तो तभी मुस्कुराते हैं, जब उन्हें पानी मिलता है। बिना पानी के तो वे भी सूखकर ख़त्म हो जाते हैं। इसीलिए तो हर साल 22 मार्च को 'विश्व जल दिवस' भी मनाया जाता है, ताकि हम इसके प्रति सचेत रहें !!
 
तो चलिए, हम लोग भी पानी को बचाने के लिए कदम उठाते हैं। वैसे मैं तो इसका विशेष ध्यान रखती हूँ। कितनी छोटी-छोटी बातें होती हैं, जिन्हें हम अपने जीवन में चाहें तो उपयोग कर पानी बचा सकते हैं। जैसे कि, मैं ब्रश करते समय पानी हर समय खुला नहीं रखती, नहाते समय भी ख्याल रखती हूँ कि पानी वेस्ट न हो। और पता है जब कभी हमारा वाटर टैंक ओवर फ्लो होने लगता है तो उसका सारा पानी बाहर गिरने की बजाय हमारे लान में जाता है, ताकि पानी बर्बाद न हो। ऐसी ही ढेर सारी छोटी-छोटी बातें हैं, जिनका ध्यान रखकर हम पानी बचा सकते हैं। मैं तो हर रोज ऐसे करती हूँ, आप क्या करते हैं......!!

बुधवार, मार्च 20, 2013

गौरैया ! तुम कभी दूर न जाना


आज 'वर्ल्ड स्पैरो डे' है। मेरे घर पर तो रोज स्पैरो (गौरैया) आती है। और पता है ! लॉन में मेरे स्विंग के ऊपर उसने अपना नेस्ट भी बनाया है। एक दिन मैंने उसे चूँ -चूँ करते सुना तो यह बात मुझे पता चली। अब तो हमने उसके लिए वहाँ वाटर-पॉट भी रख दिया है और उसे दान भी खिलाती हूँ। आज सुबह मैंने उसे बताया कि आज 'वर्ल्ड स्पैरो डे' है, पता नहीं वह मेरी बात समझी या नहीं, पर चूँ -चूँ जरुर करने लगी।
 
हम सभी को यह सोचना चाहिए कि स्पैरो हमारे लिए कितनी इम्पार्टेंट है। सिर्फ एक ही दिन क्यों, हर दिन उसके लिए सोचें।


स्पैरो को बचाने के लिए यह जरुर करें-

-जब गौरैया दिखे तो उसे प्यार से ट्रीट करें।
-घरों में कुछ ऐसे झरोखे रखें, जहां गौरैया घोंसले बना सकें।
-छत और आंगन पर अनाज के दाने बिखेरें।

-घर की मुंडेर पर मिट्टी के बरतन में पानी रखें।
-आंगन और छतों पर पौधे लगाएं ताकि पक्षी आकर्षित हों।

-जल चढ़ाने में चावल के दाने डालने की परंपरा  
-फसलों में कीटनाशकों का प्रयोग न करें।
-अनलेडेड पेट्रोल का इस्तेमाल न करें।


गुरुवार, मार्च 14, 2013

300 पोस्ट, 250 ब्लॉग-फ़ालोवर्स, 100 देशों में रीडर्स

इधर एक्जाम्स के चलते मैं अपने ब्लॉग पर खूब नहीं दिखी, पर अब तो आप सबसे ढेर सारी बातें करूँगीं। इस बीच मेरे ब्लॉग 'पाखी की दुनिया' पर 300 से ज्यादा पोस्ट प्रकाशित हो चुकी हैं और यह 312 वीं पोस्ट है। यही नहीं मेरे ब्लॉग-फ़ालोवर्स की संख्या भी 250 हो गई है। मेरे ब्लॉग के प्रति आप सबका प्यार, आशीर्वाद और स्नेह देखकर बहुत अच्छा लगता है।
 
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि मेरा ब्लॉग 'पाखी की दुनिया' 24 जून, 2009 को ममा-पापा ने शुरू किया था। इस साल जून 2013 में इसे पूरे चार साल हो जाएंगे। इस बीच इसे लगभग 103 देशों में देखा-पढ़ा जा चुका है।
'पाखी की दुनिया' को पढ़ने और प्यार देने के लिए आप सभी को ढेर सारा धन्यवाद। आप सब अपना आशीर्वाद यूँ ही देते रहिएगा !!

बुधवार, मार्च 13, 2013

जाड़े के बाद बसंत का मौसम....फ्लावर्ज़ भी खिलखिला उठे


वाह, लगता है मौसम बदल चुका है। ठण्ड अब भाग चुकी है और बसन्त का मौसम आ चुका है। कहाँ अंडमान में ठण्ड ही नहीं पड़ती थी और यहाँ इलाहाबाद में तो खूब ठंडी पडी।

 
 
 

पर अब तो चारों तरफ़ धूप खिली हुई है। सूरज दादा के साथ फ्लावर्स भी खूब मुस्कुरा रहे हैं। हमारे लान में तो गुलाब (rose), गेंदा (Marigold), डहलिया (Dahlia) के खूब सारे फ्लावर्स खिले हुए हैं। इनको खिला हुआ देखकर मुझे बहुत अच्छा लगता है .

शुक्रवार, मार्च 08, 2013

अक्षिता (पाखी) के स्कूल-एक्जाम्स ख़त्म...


अंतत : मेरे स्कूल-एक्जाम्स  ख़त्म हो गए। 7 मार्च को मेरा लास्ट पेपर था। मैंने अच्छे से  एक्जाम्  दिया और अब ढेर सारी छुट्टियाँ।
इन छुट्टियों के लिए मैंने खूब घूमने और मस्ती करने का प्लान बनाया है।
मेरा रिजल्ट रिजल्ट 3 अप्रैल को आएगा और फिर मैं क्लास 1 में चली जाऊँगी...... तब तक हालीडेज़ की मस्ती !!