आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

रविवार, अक्टूबर 16, 2011

अपूर्वा (तान्या) के नए बाल कब आएंगें..

आज मेरी सिस्टर अपूर्वा (तान्या) का मुंडन-संस्कार संपन्न हो गया.फिर तो उसके सर से सारे बाल गायब हो गए.




देखिये, कित्ते ध्यान से सोच रही है कि मेरे बाल कहाँ चले गए.


यह संस्कार पोर्टब्लेयर में हैडो स्थित गणेश जी के मंदिर में संपन्न हुआ.




मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद अपूर्वा के बाल हमने समुद्र में प्रवाहित कर दिए.




बाल उतरवाते समय तो अपूर्वा खूब रोई. बड़ी मुश्किल से उसे चुप कराया गया.




मुंडन से पहले ली गई घर पर फोटो.

अब तो इंतजार है कि अपूर्वा (तान्या) के नए बाल कब आएंगें !!

17 टिप्‍पणियां:

जयकृष्ण राय तुषार ने कहा…

पाखी बिटिया तान्या के मुंडन की बधाई| यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक संस्कार है |मम्मी ,पापा तान्या और आपको भी ढेरों बधाई |

जयकृष्ण राय तुषार ने कहा…

पाखी बिटिया तान्या के मुंडन की बधाई| यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक संस्कार है |मम्मी ,पापा तान्या और आपको भी ढेरों बधाई |

मेरा मन पंछी सा ने कहा…

hi pakhi..
tum or tumhari sister tanya dono hi cute ho

vijai Rajbali Mathur ने कहा…

तान्या के मुंडन संस्कार पर सब को शुभकामनायें।

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा…

पाखी बिटिया आपकी छोटी बहन तान्या के मुंडन की,साथ में मम्मी पापा और आपको ढेरो बधाई शुभकामनाएँ,फोटो अच्छी लगी,अच्छा तो फिर मिलते है,...बाय..बाय

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा…

पाखी बिटिया आपकी छोटी बहन तान्या के मुंडन की,साथ में मम्मी पापा और आपको ढेरो बधाई शुभकामनाएँ,फोटो अच्छी लगी,अच्छा तो फिर मिलते है,...बाय..बाय

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

अब तो और बढ़िया होकर आएँगे!

Kunwar Kusumesh ने कहा…

पाखी बेटा, तुम्हारी बहन के मुंडन संस्कार की हार्दिक बधाई तुम्हें भी,तान्या को भी और तुम्हारे मम्मी पापा को भी.

गगन शर्मा, कुछ अलग सा ने कहा…

चिंता नहीं, जल्दि ही खूबसूरत बाल आएंगे। वैसे देखो कितनी अच्छी लग रही है। आप सबको बधाई।

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

अब आयेंगे लम्बे बाल।

हास्य-व्यंग्य का रंग गोपाल तिवारी के संग ने कहा…

Pakhi bitiya ke mundan sanskar par use badhai. mai uski achhe bhavishya ki kamna karta hun.

S R Bharti ने कहा…

पाखी जी, आपकी बहन अपूर्व के मुंडन संस्कार पर आप सभी को शुभकामनाएं.

S R Bharti ने कहा…

आपने फोटुयें भी सुन्दर लगाई हैं..अपूर्वा को 'काला टीका' भी तो लगायें. बड़ी प्यारी लग रही है.

S R Bharti ने कहा…

देखिएगा, जल्द ही अपूर्वा के नए बाल भी उग आयेंगें.पहले सी भी घने और खूबसूरत.

रेखा ने कहा…

अपूर्वा को ढेर सारी शुभकामनाएँ और प्यार ...

Unknown ने कहा…

यह तो शुभ-संस्कार है. आप सभी को सपरिवार बधाइयाँ.

मन-मयूर ने कहा…

जल्द ही आ जायेंगे..पहले से भी खुबसूरत.