आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

बुधवार, अक्तूबर 05, 2011

पोर्टब्लेयर में नवरात्र और दुर्गा पूजा

आजकल तो चारों तरफ नवरात्र की धूम है. यहाँ पोर्टब्लेयर में भी खूब मूर्तियाँ सजी हैं. मैं भी ममा-पापा और तन्वी के साथ घूमने गई. कित्ती खूबसूरत मूर्तियाँ सजी हैं. अकेले पोर्टब्लेयर में करीब 15 से ज्यादा मूर्तियाँ स्थापित हैं.


पोर्टब्लेयर में बंगाली लोग काफी हैं, फिर तो दुर्गा-पूजा बड़े भव्य रूप में मनाई जाती है.



यहाँ हिंदी साहित्य कला परिषद्, पोर्टब्लेयर द्वारा राम लीला का मंचन जरुर किया जाता है, पर दशहरे पर अपने यहाँ की तरफ रावण-वध नहीं होता.



देखा बैठे-बैठे मैंने इत्ती दूर से माँ दुर्गा जी के दर्शन करा दिए.


12 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

बहुत सुन्दर दृश्य पाखी जी. आपने तो वाकई वहां से बैठे-बैठे मां के दर्शन करा दिए. मात्री शक्ति को नमन.

Unknown ने कहा…

पापा जी की फोटो नहीं दिख रही है..

रेखा ने कहा…

वाह ...पाखी ने तो सचमुच माताजी का दर्शन करा दिया .....आपको और तन्वी को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएँ

Patali-The-Village ने कहा…

अरे वाह! आपने तो घर बैठे ही माता रानी के दर्शन करा दिये| धन्यवाद|

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

आपको भी शुभकामनायें हों, आपने तो दर्शन भी करवा दिये।

vijai Rajbali Mathur ने कहा…

आप सब को विजयदशमी पर्व शुभ एवं मंगलमय हो।

Ram Shiv Murti Yadav ने कहा…

बैठेबैठे दर्शन करा दिया..बहुत सुन्दर. पाखी और तन्वी को प्यार और आशीर्वाद.

Shyama ने कहा…

हमने भी दर्शन कर लिए..जय हो.

Shyama ने कहा…

हमने भी दर्शन कर लिए..जय हो.

S R Bharti ने कहा…

अकेले पोर्टब्लेयर में करीब 15 से ज्यादा मूर्तियाँ स्थापित हैं...Har Jagah Durga puja ki dhum...

S R Bharti ने कहा…

आपने फोटुयें भी सुन्दर लगाई हैं

मन-मयूर ने कहा…

इतनी दूर से दर्शन...जय माता दी.