आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

गुरुवार, अक्टूबर 20, 2011

आपको आइसक्रीम खाना अच्छा लगता है...

मुझे तो आइसक्रीम खाना बहुत अच्छा लगता है. स्ट्राबेरी फ्लेवर मुझे बहुत पसंद है. ममा-पापा को तो बटर स्काच भाता है. कभी-कभी पिस्ता, वनिला और बटर स्काच भी खा लेती हूँ.

मेरे स्कूल के सामने भी इक शॉप है. पहले तो मुझे इसके बारे में नहीं पता था, पर अब पता चल गया है. स्कूल से निकलो, आइसक्रीम खाओ. वैसे रास्ते में अनुमोद और उमा बेकरी भी तो हैं.

...अले, आपने तो बताया ही नहीं कि आपको कौन सा फ्लेवर पसंद है . जब आपसे मुलाकात होगी तो आपकी पसंद की आइसक्रीम खा लेंगें !!

10 टिप्‍पणियां:

SANDEEP PANWAR ने कहा…

पाखी, मुझे तो वनीला पसंद है।

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

अभी मँगवा कर खाते हैं।

Urmi ने कहा…

मुझे आइसक्रीम बहुत पसंद है! आपको आइसक्रीम खाते हुए देखकर मुझे भी खाने का मन कर रहा है पाखी !

Unknown ने कहा…

मुझे तो आइसक्रीम खाना बहुत अच्छा लगता है. आप जो भी फ्लेवर खिलाएँगी, हम खा लेंगे..हा..हा..हा..

Unknown ने कहा…

मुझे तो आइसक्रीम खाना बहुत अच्छा लगता है. आप जो भी फ्लेवर खिलाएँगी, हम खा लेंगे..हा..हा..हा..

मन-मयूर ने कहा…

..यह भी कोई पूछने वाली बात हुई. खिलाकर तो देखो.

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

स्कूल से निकलो, आइसक्रीम खाओ...Fir to Mauja hi mauja.

रेखा ने कहा…

वाह ...आइसक्रीम तो मुझे भी बहुत पसंद है

संगीता पुरी ने कहा…

वाह ..

मजे करो !!

amrendra "amar" ने कहा…

mai bhi aa gya yaha icecream khane kya keru, acchi jo lagti hai .waise strawbery hi pasand hai