आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

गुरुवार, जुलाई 28, 2011

पाखी का गुलाब

अंडमान-निकोबार में इस पूरे महीने 62 वाँ वन-महोत्सव मनाया जा रहा है. इस अवसर पर मेरे स्कूल में भी कई कार्यक्रम हुए. यह महोत्सव 30 जुलाई को ख़त्म होगा. आज हम लोगों को स्कूल में इस महोत्सव के बारे में बताया गया और ग्रीन इण्डिया व ग्रीन आइलैंड्स को लेकर हम सभी लोगों ने पौधारोपण किया।


हम सभी बच्चे आज अपने साथ एक-एक पौधा ले गए और स्कूल में लगाया. किसी ने फलों का, किसी ने फूलों का, किसी ने पत्तियों वाले पौधे लगाये. मैंने तो एक गुलाब का पौधा लगाया।


आखिर गुलाब फूलों का राजा जो होता है. जब तक मैं अंडमान में हूँ, तब तक तो इस पौधे पर गुलाब के ढेर सारे फूल भी आ जाएंगें और उन्हें देखना कित्ता अच्छा लगेगा !!

...आप भी ढेर सारे पौधे लगाइए. तभी तो चारों तरफ हरियाली रहेगी और हमें शुद्ध हवा और आक्सीजन मिल सकेगी !!

11 टिप्‍पणियां:

कविता रावत ने कहा…

bahut hi badiya kaam kiya hai aapne..prakriti ke prati har kisi ko judna hi chahiye akhir prakriti hamen n jaane kitne hi anmol uphar hamen deti hain....
badiya sarhaniya kaam ke liye shubhkamna!

रुनझुन ने कहा…

वेरी गुड पाखी ! बहुत सुन्दर! बहुत ही अच्छा काम किया तुमने, हम-सबको प्रकृति के प्रति ऐसे ही संवेदनशील होने की ज़रूरत है, तभी हमारी ये धरती "हरी-भरी वसुन्धरा" बनी रहेगी....

रेखा ने कहा…

पाखी तो बहुत सारे अच्छे काम करती है मैं भी खूब सारे पौधे लगाउंगी हमलोगों के लिए प्रकृति का हरा -भरा होना बहुत आवश्यक है

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

गुलाब ने लगाया गुलाब, वाह।

Unknown ने कहा…

...आप भी ढेर सारे पौधे लगाइए. तभी तो चारों तरफ हरियाली रहेगी और हमें शुद्ध हवा और आक्सीजन मिल सकेगी !!
**************
ab ham bhi pakhi ki bat manengen.

Unknown ने कहा…

यह गुलाब भी तो प्यारा है, पर हमारी नन्हीं पाखी से ज्यादा नहीं..

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

बहुत सुंदर बात कही।

------
35 किलो का मोबाइल!
चोंच में आकाश समा लेने की जिद..

Unknown ने कहा…

कल तो आपकी ममा का जन्म-दिन है. क्या गिफ्ट लिया आपने.

Amit Kumar Yadav ने कहा…

पाखी ने तो सुन्दर सी सीख भी दी इस पोस्ट द्वारा...

Amit Kumar Yadav ने कहा…

अब तो हम भी अमल करेंगें और एक गुलाब का पौधा जरुर लगायेंगें.

Shahroz ने कहा…

CUtieeeeeeeeeee..ROse !!