आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

मंगलवार, अक्तूबर 05, 2010

टेस्टी-टेस्टी केले....

आपको केले अच्छे लगते हैं, मुझे तो केला खाना बहुत अच्छा लगता है. यहाँ अंडमान में खूब केले मिलते हैं, पर नन्हें-नन्हें. ये देखिये मैंने केलों का पूरा गुच्छा ही कैसे ले लिया है। पूरे 17 हैं. इनका टेस्ट मेन-लैंड में मिलने वाले केलों से अलग है पर वाकई ये बहुत टेस्टी हैं. ...तो आप भी केले खाइए और खूब सेहत बनाइये।
**************************************************************************
केले की बात पर याद आया कि बंदरों को केले बहुत पसंद हैं, पर अंडमान में तो बन्दर होते ही नहीं. यहाँ तो बस निकोबार में बन्दर मिलेंगें और वे केकड़े (Crab) भी खाते हैं. अंडमान के आदिवासी तो खूब केले खाते हैं. आपको जल्द ही उनकी भी फोटो दिखाउंगी ...!!

58 टिप्‍पणियां:

Chaitanyaa Sharma ने कहा…

वाह वाह... केले खाओ सेहत बनाओ..... सही कह रही हो पाखी

विवेक सिंह ने कहा…

पर केले खाओ भी तो बिटिया रानी । यूँ ही कह दिया टेस्टी टेस्टी :)

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

इत्ते सारे केले ??/ देख कर ही मज़ा आ गया .:)

बेनामी ने कहा…

केला तो बहुत ही स्वादिष्ट होता है...और काफी सेहत्मन्द भी.. मुझे भी बहुत पसन्द है...

बेनामी ने कहा…

और शनिवार वाला idea तो सब्को पसन्द आया है... अच्छा है... इसी शनिवार से काम शुरु हो जायेगा...

बेनामी ने कहा…

इस idea के बारे मे तुम भी अपने दोस्तो को जरूर बताना ....

P.N. Subramanian ने कहा…

अंदमान तो बचपन में गए थे. ये केले कुछ दुसरे प्रकार के लगते हैं. खट मिट्ठा है क्या?

शिक्षामित्र ने कहा…

पाखी,बताते चलें कि पका हुआ केला स्वादिष्ट, ठंडा, वीर्य बढ़ाने वाला, पुष्टिकारक, रुचि पैदा करने वाला और शरीर में मांस बढ़ाने वाला होता है। इसका सेवन करने से आंखों के रोग, भूख ना लगना, प्यास ज्यादा लगना और प्रमेह आदि रोग समाप्त हो जाते है। पका हुआ केला वात और पित्त वाली खांसी को दूर कर देता है। एक केले मे 5 काली मिर्च के दाने या 1 पीपल को घुसाकर रात के समय खुले आसमान के नीचे रख दें। सुबह उठकर सबसे पहले इसमे से काली मिर्च या पीपर निकालकर खाकर इसके ऊपर से केला खाने से सूखी और पित्त की खांसी दूर हो जाती है। रोजाना पके हुए केले की गहर में थोड़ा सी घी मिलाकर खाने से प्रमेह रोग ठीक हो जाता है। अगर सर्दी का रोग हो तो इसमे 1-2 बूंद शहद डालकर भी सेवन कर सकते है। कच्चा केला तासीर में ठंडा, पचने मे भारी, दस्त को समाप्त करने वाला, कफ, पित्त, खून के रोग, जख्म, टी.बी, और बादी जैसे रोगों को पूरी तरह से समाप्त करने वाला होता है। दस्त या खूनी दस्त के रोग में कच्चे केले को उबालकर छील लेते है। फिर 2-4 लोंग का छौंका देकर इसके साथ में दही, धनिया, हल्दी, सेंधानमक और गोल काली मिर्च मिलाकर पकाने से काफी स्वादिष्ट सब्जी बन जाती है। अगर कोई स्वस्थ व्यक्ति इसे खाए तो इसमे थोड़ी सी अमचूर की खटाई और लाल मिर्च भी डाली जा सकती है।

Bharat Bhushan ने कहा…

पाखी की दुनिया परीलोक जैसी है. बहुत ही सुंदर.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ Chaitnya,

है ना, हम बच्चों को तो खूब खाना चाहिए.

@ Vivek Uncle,

खाकर ही तो टेस्टी-टेस्टी बोला अंकल जी....

@ Sangita Aunty,

मैं भी तो ललचा गई थी...ha.ha..ha..

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ Shekhar Uncle,

ये हुई ना कोई बात...खूब केले खाने का. आइडिया जबरदस्त है अंकल जी. सभी को बताउंगी.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ PN Dada ji,

थोडा -थोडा....

@ Bhushan Dada ji,

आपको ढेर सारा प्यार...

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ शिक्षामित्र,

ये हुई ना कोई बात...केले के बारे में अच्छी जानकारी भी मिल गई.

आशीष मिश्रा ने कहा…

अरे ये क्या हमारे देखते देखते ही सारे केले ख़त्म कर दिए..हमारे लिए तो बचा ही नहीं .......
कोइ बात नहीं तुमने खा लिए वही बहोत है
:)

हिमांशु पाण्‍डेय ने कहा…

केले तो वाकई बहुत टेस्टी हैं। आगे की तस्वीरों का इन्तजार रहेगा।

हिमांशु पाण्‍डेय ने कहा…

केले तो वाकई बहुत टेस्टी हैं। आगे की तस्वीरों का इन्तजार रहेगा।

जयकृष्ण राय तुषार ने कहा…

thanks pakhi beta.tumhara blog to aj bahut hi sundar laga badhai

उम्मतें ने कहा…

भाई अपनें तो मुंह में पानी आ गया :)

[ पापा से बोल के हम को भी भिजवाना बेटा ]

Dr Xitija Singh ने कहा…

अच्छा तो आप कानपूर में थी ... तभी मैं कहूँ कानपूर इतना प्यारा प्यारा सा क्यूँ है ... आप भी बहुत मिट्ठू हो केलों की तरह ... वैसे हम भी कानपूर में दो ही साल हैं फिर क्या मालूम हम भी अंदमान पहुँच जाएं आपके पास ... ज़रूर मिलना हमसे ....

Udan Tashtari ने कहा…

हमें भी खिलाओ केले...१७ केले अकेले खाओगी क्या? :)

Prem ने कहा…

पाखी बिटिया आप बहुत क्यूट हैं .खूब सारा प्यार

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

ये तो केली हैं। सोंधापन अधिक तो बड़े केलों में होता है।

वीना श्रीवास्तव ने कहा…

खूब खाओ और सेहत बनाओ...पर ये तो केली हैं..केले की छोटी बहन.....

सूफ़ी आशीष/ ਸੂਫ਼ੀ ਆਸ਼ੀਸ਼ ने कहा…

Akele-akele Kele kha rahee ho!
Hamein bhi to de do, jo kele kha rahee ho!
Akele-akele.......
God Bless you Puttar!
Ashish
(Uncle mat bolna!!!)

माधव( Madhav) ने कहा…

KELE MUJHE BHEE BAHUT PASAND HAI

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

----------------------------------------
इतने सारे केले कैसे खा लिए?
----------------------------------------

कविता रावत ने कहा…

फोटो लाजवाब ..केले. इतने अच्छे... खूब खाओ बेटा ..

Arvind Mishra ने कहा…

अलेलेले यी कौन सा बन्दर है जो केकड़े खाता है ...चलो केले का स्वाद तो बिटिया रानी के साथ ले लेते हैं .....और
नन्ही बेटी क्यों परेशानहो रही है इन मजहबी और सियासी मामलों से ...!केलो खाओ और खिलाओ !है न :)

उपेन्द्र नाथ ने कहा…

हेलो बिटिया रानी. आज तुम्हारी इस पाखी की दुनिया ने मन मोह लिया.केले व नारियल पानी के साथ आपकी ड्राईंग भी अच्छी लगी.
अपने पापा से कहना कि अंकल आपके नवोदय विद्यालय के पास के ही रहने वाले है. आपके पाखी की दुनिया को हम फालो कर लिये है तो फिर मिलते रहेंगें........

VIJAY KUMAR VERMA ने कहा…

फोटो लाजवाब .
वाह वाह...केला तो बहुत ही स्वादिष्ट होता है..देख कर ही मज़ा आ गया

डॉ टी एस दराल ने कहा…

केले तो हमें भी बहुत पसंद हैं । लेकिन हम बन्दर नहीं हैं ।

रानीविशाल ने कहा…

मुझे भी केले खाना बहुत अच्छा लगता है :)
जब भी मैं केले खाती हूँ वो राइम है न ......"आई लाइक तो ईट एप्पल एंड बनाना" ज़ोर ज़ोर से गाकर पुरे घर में हल्ला मचा देती हूँ . वहाँ के बारे में बहुत अच्छी जानकारी दी ......प्यार
नन्ही ब्लॉगर
अनुष्का

Hindi Tech Guru ने कहा…

केले खाओ सेहत बनाओ सही कह रही हो पाखी केला तो बहुत ही स्वादिष्ट होता है..देख कर ही मज़ा आ गया

Unknown ने कहा…

अंडमान के आदिवासी तो खूब केले खाते हैं. आपको जल्द ही उनकी भी फोटो दिखाउंगी ..हमने तो आपके पापा के ब्लॉग पर देख भी लिए.

Unknown ने कहा…

Sweet-Sweet Banana..Yami-yami.

Alpana Verma ने कहा…

वाह! क्या बात है !
केले सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं खूब खाओ!

बन्दर वहाँ केकड़े भी खाते हैं !!!:)

आदिवासियों की फोटो भी दिखाओगी??

vijai Rajbali Mathur ने कहा…

Pakhi,
Na tum Keley ki baat likhtin na hi Ayurvedic Upchar milta.Tumney bahaut achcha kiya.

SKT ने कहा…

अंडमान में बन्दर होते तो पाखी बिटिया थोड़े की केले खाती ... बन्दर ले उड़ते! हा..हा..हा.

SKT ने कहा…

अंडमान में बन्दर होते तो पाखी बिटिया थोड़े ही केले खाती....बन्दर ले उड़ते! हा..हा..हा..

sandhyagupta ने कहा…

thode hume bhi khilao!

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

पाखी, पापा से कहकर कुछ केले इधर भी पार्सल कर दो न प्लीज़....

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

आपकी फोटो तो मस्त हैं और प्यारी....

SATYA ने कहा…

खूब खाओ और सेहत बनाओ.

यहाँ भी पधारें:-
ऐ कॉमनवेल्थ तेरे प्यार में

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

एक मुझे भी दो न, प्लीज़।

vandana gupta ने कहा…

जितनी प्यारी पाखी उतनी ही प्यारी उसकी बातें हैं।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

अलें वाह!
ये छोटे केले तो बहुत स्वादिष्ट होंगे!
--
आपकी इस पोस्ट की चर्चा
बाल चर्चा मंच पर भी की गई है!
http://mayankkhatima.blogspot.com/2010/10/21.html

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…

God bless you my sweet heart!
mmmmmmm very tasty!

आप सभी को हम सब की ओर से नवरात्र की ढेर सारी शुभ कामनाएं.

पी.एस .भाकुनी ने कहा…

पाखी, नवरात्र के पावन अवसर पर आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!

raghav ने कहा…

आप तो सारे केले खा गई...कुछ हमें भी तो चाहिए.

raghav ने कहा…

नवरात्र के पावन अवसर पर आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!

शरद कुमार ने कहा…

पर अंडमान में तो बन्दर होते ही नहीं. यहाँ तो बस निकोबार में बन्दर मिलेंगें और वे केकड़े (Crab) भी खाते हैं...Surprising.

editor : guftgu ने कहा…

पाखी, दिलचस्प पोस्ट. आपकी हर पोस्ट सुन्दर होती है और जानकारीपरक भी..मुबारकवाद स्वीकारें.

डा0 हेमंत कुमार ♠ Dr Hemant Kumar ने कहा…

Vah Pakhi----akele --akele---kha rahi ho------

Rashmi Swaroop ने कहा…

Hi sweetu...

sweet are bananas.. sweet are you
sweet are the pics.. and we love you... :)

संजय भास्‍कर ने कहा…

केले तो वाकई बहुत टेस्टी हैं

संजय भास्‍कर ने कहा…

केले तो वाकई बहुत टेस्टी हैं

Unknown ने कहा…

nice style of posting.........really..nice.....
and kela kise nahi achcha lagta hoga....
and 1 fact about kele--Hindu manyata hai ki kela Devataon ka phal hai.kyonki Kele me kabhi kide nhi lagte....

Khare A ने कहा…

beta kele, akele akele kha rahe hain
ek -adh idhar bhi dijiye na

sundr