आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

गुरुवार, जुलाई 15, 2010

'पाखी की दुनिया' के एक साल और खूबसूरत ख़िताब

हुर्रे..आपको पता है मेरा ब्लॉग एक साल का हो गया. आज मैं आपके साथ अपने ब्लॉग के एक साल होने की ख़ुशी सेलिब्रेट करूँगीं. 'पाखी की दुनिया' ब्लॉग जून, 2009 में आरंभ हुआ था और इसकी पहली पोस्ट 24 जून, 2009 को मैं हूँ पाखी । पर 24 जून तो मुझे याद ही नहीं आया कि मेरा ब्लॉग एक साल का हो गया. पर कोई बात नहीं, इसका बर्थ-डे आज सेलिब्रेट कर लेते हैं. तो ये रहा बर्थ-डे केक. इस ब्लॉग पर अभी तक इस पर कुल 70 पोस्ट प्रकाशित की गई हैं. इस पर मेरे प्यारे ममा-पापा आप लोगों को मेरी गतिविधियों के बारे में बताते रहते हैं। कई बार कुछ रोचक और संदेशप्रद पोस्ट भी प्रकाशित की जाती हैं. आप सभी लोगों को मेरा ब्लॉग अच्छा लगता है, आपके कमेंट्स मुझे और भी अच्छा करने के लिए मोटिवेट करते हैं. चिटठा जगत पर 'पाखी की दुनिया' का सक्रियता क्रमांक 147 है और विभिन्न ब्लॉगों पर इसके 20 हवाले दिए जा चुके हैं. हमारे ब्लॉग को 65 जन अनुसरण करते हैं अर्थात हर एक पोस्ट पर हमें लगभग एक फालोवर मिले. अपने ब्लॉग की साइड में हमने उन ब्लॉगों के लिंक भी लगा रखे हैं, जहाँ हम बच्चों से समबन्धित रचनाएँ, जानकारियाँ मिलती हैं. आप सभी लोगों ने जिस तरह से अपना प्यार-आशीर्वाद-स्नेह दिया है, यूँ ही देतें रहें. और आपके लिए यह केक भी- आप लोगों के आशीर्वाद और प्यार के चलते ही लोकसंघर्ष-परिकल्पना द्वारा आयोजित ब्लागोत्सव-2010 में वर्ष की श्रेष्ठ नन्ही चिट्ठाकारा का ख़िताब भी हमें हासिल हुआ. रवीन्द्र प्रभात अंकल ने लिखा कि- ''एक ऐसी नन्ही ब्लोगर जिसके तेवर किसी परिपक्व ब्लोगर से कम नहीं....जिसकी मासूमियत में छिपा है एक समृद्ध रचना संसार...जो अपने मस्तिस्क की आग को बड़ी होकर पूरी दुनिया के हृदय तक पहुंचाना चाहती है.''..ये रहा वो सम्मान.

37 टिप्‍पणियां:

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

यह उपलब्धि बहुत मायने रखती है। इसके लिए पाखी बिटिया को ढेर सारी शुभकामनाएँ।
--------
पॉल बाबा की जादुई शक्ति के राज़।
सावधान, आपकी प्रोफाइल आपके कमेंट्स खा रही है।

माधव( Madhav) ने कहा…

happy Birth day pakhi
best of Luck for future, i hope this beautiful journey will continue

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

पाखी ,

ब्लॉग का जन्मदिन मुबारक हो,केक बहुत अच्छा है...शुभकामनायें

माधव( Madhav) ने कहा…

बहुत खुशी की बात है ,
बधाई हो

माधव( Madhav) ने कहा…

मिठाई खिलाना चाहिए

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ Madhav,

फिर आपकी मिठाई तो पक्की.

Chinmayee ने कहा…

ढेर ससारी शुभकामनाएँ पाखी .....मेरे लिए केक रखना जरुर अकेले मत खा जाना :-)

दीनदयाल शर्मा ने कहा…

खूबसूरत ख़िताब के लिए पाखी बिटिया को ढेर सारी शुभकामनाएँ.......ब्लॉग का जन्मदिन मुबारक... ख़िताब मिलने की बहुत खुशी हुई.......फिर से शुभकामनाएँ..........

Unknown ने कहा…

वाह यहाँ तो पहले से ही केक रखा हुआ है, बस खाने की देरी है....

Unknown ने कहा…

पाखी बिटिया की उपलब्धि पर भी बधाई.

लविज़ा | Laviza ने कहा…

ब्लॉग के एक साल होने की बहुत बहुत बधाई..

और हमारा केक कहाँ है ??

डॉ टी एस दराल ने कहा…

पाखी को बधाई । और मम्मी पापा को भी।

sonal ने कहा…

bahut bahut badhaai... hum aayenge khaane mithaai

Shah Nawaz ने कहा…

बहुत बहुत बधाई!

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

दोहरी उपलब्धि...ब्लॉग के एक साल भी पूरे और सर्वश्रेष्ठ नन्हीं ब्लागर का भी ख़िताब...क्या कहने.

S R Bharti ने कहा…

वाह पाखी, खूब पढो-लिखो और चित्र बनाओ...ढेर सारी खुशियाँ आपकी झोली में आयेंगीं.

S R Bharti ने कहा…

आपकी ममा ने अपने ब्लॉग 'शब्द-शिखर' पर लिखा है कि- ''जरुरत है आप भी बच्चों को स्पेस दें, उनकी बातों या पेन लेकर बनाये गए चित्रों को यूँ ही हवा में नहीं मानें, उनमें भी कुछ न कुछ छुपा है..बस जरुरत है पारखी निगाहों की'' ...वाकई सटीक विश्लेषण. तभी तो पाखी बिटिया ख़िताब ले गई. अब खुला राज...मुबारक हो.

Shyama ने कहा…

एक साल बहुत मायने रखते हैं पाखी बिटिया. आपका ब्लॉग हिंदी -जगत के अच्छे और स्तरीय ब्लॉगों में शुमार हो चुका है..बधाई.

raghav ने कहा…

एक ऐसी नन्ही ब्लोगर जिसके तेवर किसी परिपक्व ब्लोगर से कम नहीं.जिसकी मासूमियत में छिपा है एक समृद्ध रचना संसार, जो अपने मस्तिस्क की आग को बड़ी होकर पूरी दुनिया के हृदय तक पहुंचाना चाहती है...परिकल्पना ब्लॉग पर रविन्द्र प्रभात द्वारा आपके लिए लिखे गए ये शब्द थाती की तरह हैं, इन्हें सहेज कर रखियेगा.ब्लॉग का जन्मदिन मुबारक हो.

मन-मयूर ने कहा…

हुर्रे.....केक खिलाओ जल्दी से पाखी.

Ram Shiv Murti Yadav ने कहा…

अक्षिता पाखी बिटिया को देखकर बड़ा प्यार आया. आपके ऊपर तो आज आशीष बरसाने का मन कर रहा है और ढेर सारी चाकलेट खिलाने का मन भी.

Shahroz ने कहा…

वाह, अकेले-अकेले. हमें मिठाई भी नहीं खिलाई...हम गुस्सा हो गए पाखी से.

Bhanwar Singh ने कहा…

जलवे हैं पाखी के...मम्मी-पापा की तरह अभी से सम्मान और ख़िताब. यह उपलब्धि बहुत मायने रखती है। हमारा आशीर्वाद सदैव आपके साथ है.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ Chinmayee,
अब तो हम आपका केक खाने के लिए इंतजार करेंगे. पहली बार ब्लॉग पर आने के लिए आभार.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ दीनदयाल अंकल जी,
कल तो आपका भी जन्मदिन था..फिर से जन्मदिन की बधाइयाँ.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ मयंक दादा जी,

चर्चा के लिए आपका आभार और प्यार.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ Laviza,

आपका केक जब भोपाल आउंगी तो लेकर आउंगी . इंतजार कीजिये तब तक.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ SR Bharti Uncle,

पर किसी को यह राज नहीं बताइयेगा..हा..हा..हा.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ Raghav Uncle,

सही कहा आपने. इसे सहेज कर ही नहीं रखूंगी बल्कि जीवन में भी उतारुन्गीं.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ Shahroj Aunty,
अच्छे बच्चों से गुस्सा नहीं होते...

editor : guftgu ने कहा…

अक्षिता जी, आपका ब्लॉग बच्चों के अंतर्मन और उनकी भावनाओं को समझने में काफी सहायक है. आपकी हर पोस्ट लाजवाब होती है. आपको इस ख़िताब हेतु ढेरों बधाई और प्यार.

Amit Kumar Yadav ने कहा…

अद्भुत ! इस नन्हीं प्रतिभा के बारे में पढ़कर बहुत कुछ सोचने पर मजबूर. बच्चों का मन मिटटी के लोंदे की भांति होता है, जिसे आप जैसा चाहें आकार दे सकते हैं. पाखी की सृजनात्मकता को सम्मानित किया गया..सुनकर बड़ा सुखदायी लगा..बधाई और मिलेगी तो मिठाई भी.

KK Yadav ने कहा…

My Cute Daughter, Let us celebrate it. Have a grand party today..Enjoy it.

KK Yadav ने कहा…

हमारी बेटी अक्षिता को इस ख़िताब हेतु चुने जाने पर ब्लागोत्सव आयोजन से जुड़े सभी लोगों का ह्रदय से आभार. यह ख़िताब पाखी के लिए लाजवाब और खूबसूरत साबित होगा.

शरद कुमार ने कहा…

अले हमें तो पता भी नहीं चला. इत्ती जल्दी एक साल बीत गए. चलो मुंह खोलो और केक खाओ जल्दी से.

संजय भास्‍कर ने कहा…

बहुत खुशी की बात है ,
बधाई हो