मेरे ब्लॉग के एक साल भी पूरे हो गए और इस ख़ुशी में आशीष (आशु) अंकल ने इसके लिए एक प्यारा सा ब्लॉग-हेडर भी बनाकर भेजा। आप भी इसे देखिये और बताइएगा कि कैसा लग रहा है !!
वाव...इतना सुन्दर ब्लॉग हैडर...अति सुन्दर...बधाई हो पाखी,,भई आशीष अंकल को भी बहुत बहुत बधाई..बच्चों को प्यार करने वाला निर्मल मन का व्यक्ति होता है...पाखी का ब्लॉग और बच्चों के लिए भी प्रेरणा बने..मेरी हार्दिक शुभकामनायें..
ब्लॉग लेखकों का अपना ब्लॉग संकलक हमारीवाणी अभी साज-सज्जा की अवस्था पर है, इसलिए इसके फीचर्स पर संदेह करना उचित नहीं है. यह आपका अपना ब्लॉग संकलक है इसलिए यह कैसा दिखना चाहिए, कैसे चलना चाहिए, इन जैसी सभी बातों का फैसला ब्लॉग लेखकों की इच्छाओं के अनुसार ही होगा.
Feedcluster संस्करण के समय प्राप्त हुए ब्लॉग जोड़ने के आवेदनों को नए संस्करण में जोड़ने में आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमारीवाणी के पूर्णत: बनने की प्रक्रिया के बीच में ही आप लोगों के सामने रखने का फैसला किया गया था.
अगर आप अपना कोई भी सुझाव देना चाहते हैं तो यहाँ दे सकते हैं अथवा "संपर्क करें" पर चटका (click) लगा कर हमें सीधें भेज सकते हैं. आपके हर सुझाव पर विचार किया जाएगा.
बड़ा प्यारा ब्लॉग-हेडर है आपका. कित्ता कुछ है इसमें- झुला झूलती पाखी, सायकिल चलती पाखी, लैपटाप पर पाखी, छतरी लिए पाखी, लालीपाप दिखाती पाखी ...और ढेर सारे फूल, सेव और भी बहुत कुछ.
क्या जलवे हैं अक्षिता के. ब्लॉग के एक साल, सर्वश्रेष्ठ नन्हीं ब्लागर और अब यह हेडर...सब कुछ चमकदार.....मुंह में चाँदी का चम्मच लेकर तो नहीं पैदा हुई थी..हा..हा..हा..
42 टिप्पणियां:
वाह एक वर्ष पूरे हो गए .. बहुत सुंदर हेडर है .. एक साथ दो दो बधाईयां स्वीकारो !!
वाव...इतना सुन्दर ब्लॉग हैडर...अति सुन्दर...बधाई हो पाखी,,भई आशीष अंकल को भी बहुत बहुत बधाई..बच्चों को प्यार करने वाला निर्मल मन का व्यक्ति होता है...पाखी का ब्लॉग और बच्चों के लिए भी प्रेरणा बने..मेरी हार्दिक शुभकामनायें..
@ संगीता पुरी आंटी जी,
धन्यवाद...आप अपना आशीष व स्नेह इसी तरह देती रहें.
@ दीनदयाल अंकल जी,
देरी से ही सही पर आप आए तो सही...बस अपना आशीष व स्नेह इसी तरह बरसाते रहें.
बहुत सुन्दर है ब्लाग हेडर .. पाखी ही पाखी
मस्तकलंदर..
बहुत बढ़िया हैडर बनाया है आशीष अंकल ने बिटिया के लिए...बिटिया के प्यारे अंकल के लिए तो वो बनाते ही नहीं. :(
अब तो इस आकर्षक हैडर के साथ
पाखी की दुनिया में
सभी मौसमों की बहार एक साथ दिखाई दे रही है!
इतने सुंदर हैडर के लिए
आशीष जी को भी बहुत-बहुत बधाई!
Its Beautiful..Congts !!
गज़ब। बस अब यही रहने दिया जाये।
बढिया लग रहा है।
एकदम झकास, दिल करता है बस देखता रहूँ।
वैसे इसे बनाया किसने?
--------
अथातो सर्प जिज्ञासा।
महिलाओं को क्यों गुजरना पड़ता है लिंग परीक्षण से?
वाह, आशीष ने तो 'पाखी की दुनिया' में सुन्दर-सुन्दर रंग भर दिए...
वाह जी ये तो वाक़ई बहुत सुंदर लग रहा है. मुझे तो बहुत जंचा हैं.
हेडर भी बढ़िया और ब्लॉग भी |
शुभकामनाएँ
लगता है पाखी के ब्लॉग का हेडर सभी को पसंद आया. आशु को इसके लिए बधाई.
हिंदी ब्लॉग लेखकों से आग्रह - हमारीवाणी.कॉम
ब्लॉग लेखकों का अपना ब्लॉग संकलक हमारीवाणी अभी साज-सज्जा की अवस्था पर है, इसलिए इसके फीचर्स पर संदेह करना उचित नहीं है. यह आपका अपना ब्लॉग संकलक है इसलिए यह कैसा दिखना चाहिए, कैसे चलना चाहिए, इन जैसी सभी बातों का फैसला ब्लॉग लेखकों की इच्छाओं के अनुसार ही होगा.
Feedcluster संस्करण के समय प्राप्त हुए ब्लॉग जोड़ने के आवेदनों को नए संस्करण में जोड़ने में आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमारीवाणी के पूर्णत: बनने की प्रक्रिया के बीच में ही आप लोगों के सामने रखने का फैसला किया गया था.
अगर आप अपना कोई भी सुझाव देना चाहते हैं तो यहाँ दे सकते हैं अथवा "संपर्क करें" पर चटका (click) लगा कर हमें सीधें भेज सकते हैं. आपके हर सुझाव पर विचार किया जाएगा.
धन्यवाद!
हमारीवाणी टीम</
बड़ा प्यारा ब्लॉग-हेडर है आपका. कित्ता कुछ है इसमें- झुला झूलती पाखी, सायकिल चलती पाखी, लैपटाप पर पाखी, छतरी लिए पाखी, लालीपाप दिखाती पाखी ...और ढेर सारे फूल, सेव और भी बहुत कुछ.
आपके आशु अंकल तो कमाल के हैं.
मजेदार..मुझे तो लालीपाप वाली पाखी खूब पसंद आई.
यह तो पूरा पाखीमय है...
पाखी, एक हमारे लिए भी बनवा दो न प्लीज़.
Its Fantastic...Superb.
हमें तो पहली नजर में ही पसंद आ गया.
Excellent....
Congts to Akshita and also to Ashish.
वाह, अब तो पाखी बिटिया और भी फुदक-फुदक करेगी..
स्नेहाशीष.
अले वाह, पाखी बेटा के कित्ते रूप..मन प्रसन्न हो गया देखकर यह हेडर.
कमाल का है ..एक हमारे लिए भी चाहिए ऐसा ही सुन्दर सा.
१० में से १० नंबर...पक्का.
हम भी तो देखें, कैसा दिखता है....क्या कहने.
आपके हेडर में दिख रहा सेव मुझे भी खाने के लिए चाहिए..
क्या जलवे हैं अक्षिता के. ब्लॉग के एक साल, सर्वश्रेष्ठ नन्हीं ब्लागर और अब यह हेडर...सब कुछ चमकदार.....मुंह में चाँदी का चम्मच लेकर तो नहीं पैदा हुई थी..हा..हा..हा..
अरे वाह , पाखी ही पाखी । बहुत बढ़िया लगा यह हैडर ।
अरे वाह्……॥ये तो बहुत ही सुन्दर है।एक वर्ष पूरा होने की बधाई।
बहुत सुन्दर.....
bikul jhakaas !
बहुत सुन्दर है ब्लाग हेडर ..
thanks
...तो अब यही ब्लॉग-हेडर पक्का. इसे ही लगे रहने देते हैं. आशु अंकल को ढेर सारा प्यार व बधाई. आप सभी ने इस हेडर को पास कर दिया...सबको प्यार व आभार !!
एक टिप्पणी भेजें