आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

बुधवार, जुलाई 21, 2010

कैसा है ये ब्लॉग-हेडर


मेरे ब्लॉग के एक साल भी पूरे हो गए और इस ख़ुशी में आशीष (आशु) अंकल ने इसके लिए एक प्यारा सा ब्लॉग-हेडर भी बनाकर भेजा। आप भी इसे देखिये और बताइएगा कि कैसा लग रहा है !!

42 टिप्‍पणियां:

संगीता पुरी ने कहा…

वाह एक वर्ष पूरे हो गए .. बहुत सुंदर हेडर है .. एक साथ दो दो बधाईयां स्‍वीकारो !!

दीनदयाल शर्मा ने कहा…

वाव...इतना सुन्दर ब्लॉग हैडर...अति सुन्दर...बधाई हो पाखी,,भई आशीष अंकल को भी बहुत बहुत बधाई..बच्चों को प्यार करने वाला निर्मल मन का व्यक्ति होता है...पाखी का ब्लॉग और बच्चों के लिए भी प्रेरणा बने..मेरी हार्दिक शुभकामनायें..

दीनदयाल शर्मा ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ संगीता पुरी आंटी जी,

धन्यवाद...आप अपना आशीष व स्नेह इसी तरह देती रहें.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ दीनदयाल अंकल जी,

देरी से ही सही पर आप आए तो सही...बस अपना आशीष व स्नेह इसी तरह बरसाते रहें.

M VERMA ने कहा…

बहुत सुन्दर है ब्लाग हेडर .. पाखी ही पाखी

रंजन (Ranjan) ने कहा…

मस्तकलंदर..

Udan Tashtari ने कहा…

बहुत बढ़िया हैडर बनाया है आशीष अंकल ने बिटिया के लिए...बिटिया के प्यारे अंकल के लिए तो वो बनाते ही नहीं. :(

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

अब तो इस आकर्षक हैडर के साथ
पाखी की दुनिया में
सभी मौसमों की बहार एक साथ दिखाई दे रही है!

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

इतने सुंदर हैडर के लिए
आशीष जी को भी बहुत-बहुत बधाई!

हिंदी साहित्य संसार : Hindi Literature World ने कहा…

Its Beautiful..Congts !!

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

गज़ब। बस अब यही रहने दिया जाये।

नीरज मुसाफ़िर ने कहा…

बढिया लग रहा है।

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

एकदम झकास, दिल करता है बस देखता रहूँ।
वैसे इसे बनाया किसने?
--------
अथातो सर्प जिज्ञासा।
महिलाओं को क्यों गुजरना पड़ता है लिंग परीक्षण से?

KK Yadav ने कहा…

वाह, आशीष ने तो 'पाखी की दुनिया' में सुन्दर-सुन्दर रंग भर दिए...

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

वाह जी ये तो वाक़ई बहुत सुंदर लग रहा है. मुझे तो बहुत जंचा हैं.

Gyan Darpan ने कहा…

हेडर भी बढ़िया और ब्लॉग भी |
शुभकामनाएँ

Akanksha Yadav ने कहा…

लगता है पाखी के ब्लॉग का हेडर सभी को पसंद आया. आशु को इसके लिए बधाई.

हमारीवाणी ने कहा…

हिंदी ब्लॉग लेखकों से आग्रह - हमारीवाणी.कॉम

ब्लॉग लेखकों का अपना ब्लॉग संकलक हमारीवाणी अभी साज-सज्जा की अवस्था पर है, इसलिए इसके फीचर्स पर संदेह करना उचित नहीं है. यह आपका अपना ब्लॉग संकलक है इसलिए यह कैसा दिखना चाहिए, कैसे चलना चाहिए, इन जैसी सभी बातों का फैसला ब्लॉग लेखकों की इच्छाओं के अनुसार ही होगा.

Feedcluster संस्करण के समय प्राप्त हुए ब्लॉग जोड़ने के आवेदनों को नए संस्करण में जोड़ने में आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमारीवाणी के पूर्णत: बनने की प्रक्रिया के बीच में ही आप लोगों के सामने रखने का फैसला किया गया था.

अगर आप अपना कोई भी सुझाव देना चाहते हैं तो यहाँ दे सकते हैं अथवा "संपर्क करें" पर चटका (click) लगा कर हमें सीधें भेज सकते हैं. आपके हर सुझाव पर विचार किया जाएगा.

धन्यवाद!

हमारीवाणी टीम</

Bhanwar Singh ने कहा…

बड़ा प्यारा ब्लॉग-हेडर है आपका. कित्ता कुछ है इसमें- झुला झूलती पाखी, सायकिल चलती पाखी, लैपटाप पर पाखी, छतरी लिए पाखी, लालीपाप दिखाती पाखी ...और ढेर सारे फूल, सेव और भी बहुत कुछ.

Bhanwar Singh ने कहा…

आपके आशु अंकल तो कमाल के हैं.

raghav ने कहा…

मजेदार..मुझे तो लालीपाप वाली पाखी खूब पसंद आई.

S R Bharti ने कहा…

यह तो पूरा पाखीमय है...

S R Bharti ने कहा…

पाखी, एक हमारे लिए भी बनवा दो न प्लीज़.

शरद कुमार ने कहा…

Its Fantastic...Superb.

मन-मयूर ने कहा…

हमें तो पहली नजर में ही पसंद आ गया.

Amit Kumar Yadav ने कहा…

Excellent....

Amit Kumar Yadav ने कहा…

Congts to Akshita and also to Ashish.

Ram Shiv Murti Yadav ने कहा…

वाह, अब तो पाखी बिटिया और भी फुदक-फुदक करेगी..
स्नेहाशीष.

Unknown ने कहा…

अले वाह, पाखी बेटा के कित्ते रूप..मन प्रसन्न हो गया देखकर यह हेडर.

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

कमाल का है ..एक हमारे लिए भी चाहिए ऐसा ही सुन्दर सा.

editor : guftgu ने कहा…

१० में से १० नंबर...पक्का.

Shyama ने कहा…

हम भी तो देखें, कैसा दिखता है....क्या कहने.

Shyama ने कहा…

आपके हेडर में दिख रहा सेव मुझे भी खाने के लिए चाहिए..

Shahroz ने कहा…

क्या जलवे हैं अक्षिता के. ब्लॉग के एक साल, सर्वश्रेष्ठ नन्हीं ब्लागर और अब यह हेडर...सब कुछ चमकदार.....मुंह में चाँदी का चम्मच लेकर तो नहीं पैदा हुई थी..हा..हा..हा..

डॉ टी एस दराल ने कहा…

अरे वाह , पाखी ही पाखी । बहुत बढ़िया लगा यह हैडर ।

vandana gupta ने कहा…

अरे वाह्……॥ये तो बहुत ही सुन्दर है।एक वर्ष पूरा होने की बधाई।

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

बहुत सुन्दर.....

ZEAL ने कहा…

bikul jhakaas !

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) ने कहा…

बहुत सुन्दर है ब्लाग हेडर ..

Ashish (Ashu) ने कहा…

thanks

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

...तो अब यही ब्लॉग-हेडर पक्का. इसे ही लगे रहने देते हैं. आशु अंकल को ढेर सारा प्यार व बधाई. आप सभी ने इस हेडर को पास कर दिया...सबको प्यार व आभार !!