ये देखिये, मैंने एक ड्राइंग और बनाई। अब जल्दी से बताइयेगा कि ये कैसी लगी आपको। और हाँ, इसमें मैंने क्या-क्या बनाया है, ये बताना भी नहीं भूलियेगा. अब तो आज और कल हाली-डे है, वीकेंड पर तब तक कहीं घूम आती हूँ.
खूबसूरत, बहुत खूब! खूबसूरत, बहुत खूब! खूबसूरत, बहुत खूब! खूबसूरत, बहुत खूब! खूबसूरत, बहुत खूब! खूबसूरत, बहुत खूब! खूबसूरत, बहुत खूब! खूबसूरत, बहुत खूब!
हमारीवाणी एक निश्चित समय के अंतराल पर ब्लाग की फीड के द्वारा पुरानी पोस्ट का नवीनीकरण तथा नई पोस्ट प्रदर्शित करता रहता है. परन्तु इस प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है. हमारीवाणी में आपका ब्लाग शामिल है तो आप स्वयं हमारीवाणी पर अपनी ब्लागपोस्ट तुरन्त प्रदर्शित कर सकते हैं.
इसके लिये आपको नीचे दिए गए लिंक पर जा कर दिया गया कोड अपने ब्लॉग पर लगाना होगा. इसके उपरांत आपके ब्लॉग पर हमारीवाणी का लोगो दिखाई देने लगेगा, जैसे ही आप लोगो पर चटका (click) लगाएंगे, वैसे ही आपके ब्लॉग की फीड हमारीवाणी पर अपडेट हो जाएगी.
35 टिप्पणियां:
बहुत सुन्दर...:)
अरे वाह!!! इत्ती सुन्दर....
अरे वाह इत्ते सारे फूल?
लाल, पीले हरे। शायद हरे वाला तो सूरज है। कन्फ़्यूज हो गया हूं, और नहीं बताऊंगा।
अरे वाह इत्ती प्यारी ड्रॉइंग !
इतने सारे फूल, सूरज चाचू, एक लड़का और लड़की........ खूबसूरत, बहुत खूब!
बहुत अच्छी ...पाखी शाबाश
खूबसूरत, बहुत खूब!
खूबसूरत, बहुत खूब!
खूबसूरत, बहुत खूब!
खूबसूरत, बहुत खूब!
खूबसूरत, बहुत खूब!
खूबसूरत, बहुत खूब!
खूबसूरत, बहुत खूब!
खूबसूरत, बहुत खूब!
सचमुच इसमें एक मौलिकता है। बधाई।
--------
ये साहस के पुतले ब्लॉगर।
व्यायाम द्वारा बढ़ाएँ शारीरिक क्षमता।
बहुत सुन्दर....जो इसमें सबसे बड़ा आकार है नहीं समझ आया कि क्या बनाया है.. :):)
Mast...
:)
Love
ड्राइंग तो बहुत अच्छी है
इसमें एक प्रश्नचिह्न भी है ..
बहुत ही प्यारी।
बढियां है
fabulous
fabulous
अरे वाह!!! इत्ती सुन्दर....
हमें तो इसमें आकाश-पाताल और धरती, सबकी झलक दिखाई दे रही है!
--
मेरा मन सरस झोंका!
हमारीवाणी का लोगो अपने ब्लाग पर लगाकर अपनी पोस्ट हमारीवाणी पर तुरंत प्रदर्शित करें
हमारीवाणी एक निश्चित समय के अंतराल पर ब्लाग की फीड के द्वारा पुरानी पोस्ट का नवीनीकरण तथा नई पोस्ट प्रदर्शित करता रहता है. परन्तु इस प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है. हमारीवाणी में आपका ब्लाग शामिल है तो आप स्वयं हमारीवाणी पर अपनी ब्लागपोस्ट तुरन्त प्रदर्शित कर सकते हैं.
इसके लिये आपको नीचे दिए गए लिंक पर जा कर दिया गया कोड अपने ब्लॉग पर लगाना होगा. इसके उपरांत आपके ब्लॉग पर हमारीवाणी का लोगो दिखाई देने लगेगा, जैसे ही आप लोगो पर चटका (click) लगाएंगे, वैसे ही आपके ब्लॉग की फीड हमारीवाणी पर अपडेट हो जाएगी.
कोड के लिए यंहा क्लिक करे
hamne bhi penting ki thi nana ke ghar par. aapko dikhayenge par aapse achchhi nahin hai.
aapne bahut sundar banaaya hai.
badhai
मस्त ....
मस्त ....
अतिसुन्दर....छा गई पाखी.
Cute...
बहुत प्यारी..ठीक पाखी जैसी.
..और ये ड्राइंग तो मजेदार लगी..अपना बचपना याद आ गया.
श्रेष्ठ नन्हीं-ब्लागर अक्षिता की मासूम चित्रकारी......भला कौन न रीझ जाये..बधाई.
गुडिया रानी ने तो खूब प्यार से चित्र बनाया है. पाखी को हार्दिक शुभकामनायें.
गुडिया रानी ने तो खूब प्यार से चित्र बनाया है. पाखी को हार्दिक शुभकामनायें.
गुडिया रानी ने तो खूब प्यार से चित्र बनाया है. पाखी को हार्दिक शुभकामनायें.
गुडिया रानी ने तो खूब प्यार से चित्र बनाया है. पाखी को हार्दिक शुभकामनायें.
Kya ho gaya, some problem in comment box.
बहुत सुन्दर ..मुबारकवाद.
Fantastic...
बेहतरीन ... शुभकामनायें.
मेरी ड्राइंग आप सभी को पसंद आई न...बस ऐसे ही अपना प्यार और आशीष देते रहिएगा.
एक टिप्पणी भेजें