गर्मी की छुट्टियाँ ख़त्म. आज से मेरा स्कूल खुल गया. अब घुमाई कम, पढाई की बातें ज्यादा. वैसे मैंने तो इन दो महीनों में खूब इंजॉय किया. ढेर सारे आइलैंड्स की सैर, खूबसूरत बीच, रिमझिम बारिश का सुहाना मौसम. कीचड़ वाले ज्वालामुखी देखे तो INS राणा पर जाकर उसे भी नजदीक से देखा. साइंस सिटी भी गई. खूब ड्राइंग-पेंटिंग की, आपको भी दिखाउंगी. ढेर सारी मस्ती, हंगामा और शरारतें....कित्ता मजा आया. आज जब मैं स्कूल गई तो मुझे रोना आ रहा था. सही बताऊँ इत्ते दिन बाद स्कूल जाना बड़ा अटपटा सा लगा..कुछ-कुछ बोरिंग सा. 7:30 पर स्कूल है, सो सुबह ही जगना भी पड़ा. पहले कित्ता अच्छा था, देर तक सोने को मिलता. अब तो सब कम हड़बड़ी वाला लगता है. ...पर दो-चार दिन तक तो ख़राब लगता ही है, फिर सब नार्मल हो जायेगा. चलिए मेरी पहले दिन की स्कूल जाने की फोटो देखते हैं.
ममा के साथ स्कूल जाना कित्ता अच्छा लगता है.
और स्कूल से आने के बाद आइस-क्रीम खाना ...
यमी-यमी...कित्ती स्वादिष्ट है. ममा आप भी लोगी क्या.
33 टिप्पणियां:
मस्ती स्कुल में..
प्यार..
ममा के साथ आप स्कूल तो जा रही हे पर पढाई कॊन करेगा आप या मम्मी ये तो बताया ही नही...कहा था आपसे की मम्मी के सामने आईस्क्रीम मत खाया करो..देख लिया ना आखिर मम्मी ने आपकी आईस्क्रीम ले ही ली ...
@ Ashu Uncle,
पढाई तो मुझे ही करनी होगी. ..अच्छे बच्चे हर चीज शेयर करके खाते हैं.
पाखी, आपका स्कूल तो एक दिन पहले ही खुल गया. हमारे यहाँ तो १ तारीख को खुलते हैं.खूब पढाई करिए और मस्ती भी.
आपकी आइसक्रीम देखकर मेरे भी मुँह में पानी आ गया...यमी-यमी.
kash ham bhi school jaate.......:) fir se
school reopens.
happy schooling . just enjoy these days b coz these days are the most beautiful
school reopens.
happy schooling . just enjoy these days b coz these days are the most beautiful
पाखी बिटिया , बिल्कुल ममा की कोपी लगती है ।
चलो अब घूमना कम और पढना शुरू ।
पहले ख़ूब खेलकर
मन को ख़ुश कर लेना,
फिर पढ़ लेना!
बहुत सुन्दर बात
स्कूल में तो बहुत सारी बातें सीखनी है
खुल गया स्कूल
पढाई होगी फुल
हैपी स्कूलिंग पाखी...इंजॉय इट.
वैसे भी जब स्कूल के बाद आइसक्रीम खाने को मिले तो फिर स्कूल अच्छा ही लगेगा...हा..हा..हा...
स्कूल में हर दिन कुछ नया सीखना पाखी. ये दिन फिर लौट कर नहीं आयेंगें..शुभकामनायें.
अब तो पाखी के स्कूल की बातें होंगी..खूब मजेदार. चित्रों की छटा तो देखते ही बनती है.
पाखी का स्कूल सबसे प्यारा..हमें भी अपने स्कूल की याद आ गई.
स्कूल की बात ही कुछ और है. खूब मस्ती करो पाखी.
आपकी आइसक्रीम वाली फोटो मस्त है.
वाह पाखी, स्कुल और आइसक्रीम...यमी-यमी.
पाखी ने तो इन छुट्टियों में खूब घूमा. यही तो छुट्टियों के मजे हैं. ममा के साथ पाखी की क्यूट सी फोटो है...आशीष व प्यार.
आपकी चर्चा यहाँ भी-
http://tak-jhank.blogspot.com/2010/07/blog-post.html
achchha lga pakhi ji aapke blog pr aakr . usase bhi jyada aapka panchhhi kee tarah ''fudakana ''
बहुत सुन्दर पोस्ट!
--
आपकी चर्चा तो यहाँ भी है!
http://charchamanch.blogspot.com/2010/07/203.html
बहुत सुन्दर पोस्ट!
--
आपकी चर्चा तो यहाँ भी है!
http://charchamanch.blogspot.com/2010/07/203.html
सच बात २-४ दिन बुरा लगता है इतनी मस्ती के बाद स्कूल जाना...लेकिन फिर मजा आता है.
@ दराल दादा जी,
ममा की बिटिया हूँ न, इसीलिए...हा..हा..हा...
@ Rashmi Singh Aunty,
मैंने भी देखा. मेरा चित्र आपने लगाया है...अच्छा लगा. आपको ढेर सारा प्यार व धन्यवाद.
@ मयंक दादा जी,
चर्चा के लिए आपको ढेर सारा प्यार व धन्यवाद. मैंने भी जाकर देखा और कमेन्ट भी लिखा.
आप सभी को मेरी स्कूल की बातें अच्छी लगीं, अपना प्यार और आशीष यूँ ही देते रहिये.
बहुत सुन्दर बात
बहुत देर से पहुँच पाया ....माफी चाहता हूँ..
बहुत देर से पहुँच पाया ....माफी चाहता हूँ..
wow honey!!! Baby you are3 really very sweet. Nice to c your blog. God bless you. Take care :)
एक टिप्पणी भेजें