आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

रविवार, मई 09, 2010

मम्मी मेरी सबसे प्यारी (आज मदर्स डे)

आपको पता है आज मदर्स डे है. हर साल मई माह के दूसरे रविवार को यह सेलिब्रेट किया जाता है. मैं तो अपमी मम्मी से बहुत प्यार करती हूँ. मम्मी के बिना कोई काम तक नहीं करती. जब मुझे पहली बार स्कूल भेजा गया तो मैं मम्मी के लिए खूब रोई, पूरे एक साल. मुझे लगता था कि मम्मी को भी क्लास में मेरे साथ बैठना चाहिए. पर धीरे-धीरे बात समझ में आ गई कि यदि सभी बच्चों की मम्मी उनके साथ क्लास में बैठेंगी तो फिर क्लास कैसे चल पायेगी. आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ की मम्मी कहीं गई हों और मैं उनके साथ नहीं हूँ.

आज मदर्स डे पर मैंने सुबह जगते ही मम्मी को विश किया और उन्हें एक प्यारा सा कार्ड और चाकलेट दिया. साथ में प्यारे-प्यारे गुलाब के फूल भी दिया और अपनी एक ड्राइंग भी दी. आज संडे भी है, सो पापा भी घर पर रहेंगे. शाम को हम लोग मरीना पार्क घूमने जायेंगे, जहाँ मैं खूब झूले झूलूँगी, स्लैडिंग करुँगी, सी-सा पर मस्ती करुँगी, हैंगिंग राड और स्प्रिंगी हार्स इंजॉय करुँगी. समुद्र के किनारे दूर तक घुमूंगी और बोटिंग भी करुँगी. और जब थक जायेंगे तो पापा हम लोगों को किसी रेस्तरां में शानदार डिनर कराएँगे.

मेरी मम्मी बहुत बढ़िया है। मुझे पता है कई बार मैं उन्हें बहुत परेशान करती हूँ पर मम्मी कभी बुरा नहीं मानती. मुझे ढेर सारा प्यार-दुलार देती हैं. मेरी मम्मी सबसे प्यारी हैं.
मम्मी मेरी सबसे प्यारी,
मैं मम्मी की राजदुलारी।
मम्मी प्यार खूब जताती,
अच्छी-अच्छी चीजें लाती।
करती जब मैं खूब धमाल,
तब मम्मी खींचे मेरे कान।
मम्मी से हो जाती गुस्सा,
पहुँच जाती पापा के पास।
पीछे-पीछे तब मम्मी आती,
चाॅकलेट देकर मुझे मनाती।
थपकी देकर लोरी सुनाती,
मम्मी की गोद में मैं सो जाती।






34 टिप्‍पणियां:

विवेक रस्तोगी ने कहा…

अरे वा पाखी, बहुत अच्छी कविता लगी।

मम्मी सबसे प्यारी

अर्चना तिवारी ने कहा…

sunder kavita Happy Mother's Day!!!

एक बेहद साधारण पाठक ने कहा…

मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ !!

माधव( Madhav) ने कहा…

mother is supreme, even above the God
Happy Mothers Day

Ashish (Ashu) ने कहा…

पाखी तुम्हारी कविता बहुत ही प्यारी हॆ बिल्कुल तुम्हारी तरह ..मदर्स डे पर तुम्हे बहुत बहुत शुभकामनाएँ !

डॉ टी एस दराल ने कहा…

आप मम्मी को ऐसे ही प्यार करते रहना --बड़ी होकर भी ।
कविता तो बड़ी प्यारी लिखी है , पाखी ने ।

बेनामी ने कहा…

वाह पाखी, सुन्दर भावनाएं. यूँ ही मम्मी को प्यार करते रहना और हाँ पापा को भी .

बेनामी ने कहा…

मदर्स डे पर आप सभी को शुभकामनायें। यदि आप माँ के साथ हैं तो उनका दिल ना दुखाएं और यदि माँ से भौतिक रूप से दूर हैं तो आज का दिन माँ को समर्पित कर दें। एक बार फिर से बच्चे बन कर देखिये.....माँ के नाजुक हाथों का स्पर्श स्वमेव अपने ऊपर आशीर्वाद के रूप में पाएंगे !!!

Shyama ने कहा…

मम्मी मेरी सबसे प्यारी,
मैं मम्मी की राजदुलारी।
मम्मी प्यार खूब जताती,
अच्छी-अच्छी चीजें लाती।

...मदर्स डे पर गहन अनुभूतियों को समेटती कविता और भाव..बधाइयाँ.

Unknown ने कहा…

सुंदर भावों से परिपूर्ण रचना ...मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ !!

Dr. Brajesh Swaroop ने कहा…

पाखी की तो बात ही निराली है...बड़ी मनभावन बातें. पाखी और ममा दोनों को बधाई.

S R Bharti ने कहा…

मम्मी के बिना कोई काम तक नहीं करती. जब मुझे पहली बार स्कूल भेजा गया तो मैं मम्मी के लिए खूब रोई, पूरे एक साल.....अब तो मान गए पाखी के ममा के प्रति प्यार को...शानदार प्रस्तुति.. माँ का स्थान कोई नहीं ले सकता.

Shahroz ने कहा…

पाखी ने तो आज ममा को खूब प्यार किया. आज का दिन सिर्फ ममा के लिए.

Ra ने कहा…

मातृ दिवस की हार्दिक बधाई!!पाखी तुम्हारी कविता बहुत ही प्यारी हॆ....happy mothers day

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ Ashish Uncle,
@ Taral Dada ji,

अले ये कविता मैंने नहीं, ममा ने लिखी है..मेरी शरारतों पर.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

आज मदर्स डे पर आप सभी को ढेर सारी बधाई !!

Ram Shiv Murti Yadav ने कहा…

शाम को हम लोग मरीना पार्क घूमने जायेंगे, जहाँ मैं खूब झूले झूलूँगी, स्लैडिंग करुँगी, सी-सा पर मस्ती करुँगी, हैंगिंग राड और स्प्रिंगी हार्स इंजॉय करुँगी. समुद्र के किनारे दूर तक घुमूंगी और बोटिंग भी करुँगी. और जब थक जायेंगे तो पापा हम लोगों को किसी रेस्तरां में शानदार डिनर कराएँगे....आज तो पाखी का बड़ा लम्बा प्लान है...मदर्स डे की शुभकामनायें.

KK Yadav ने कहा…

मातृ-दिवस की बहुत-बहुत बधाई!
ममतामयी माँ को प्रणाम!!

KK Yadav ने कहा…

पाखी ममा के साथ पापा भी तो हैं...चलो पापा का भी डे आयेगा.

Amit Kumar Yadav ने कहा…

ममा डे की खूब बधाई.
ममा को खिलाओ मिठाई.

Saba Akbar ने कहा…

hAppy mOthErS dAy Pakhi :)

हिंदी साहित्य संसार : Hindi Literature World ने कहा…

करती जब मैं खूब धमाल,
तब मम्मी खींचे मेरे कान।
मम्मी से हो जाती गुस्सा,
पहुँच जाती पापा के पास।

....आज कोई शरारत नहीं पाखी..मदर्स डे की शुभकामनायें.

Akanksha Yadav ने कहा…

ममा डे पर पाखी को ढेर सारा प्यार. पाखी तो हमारी बहुत प्यारी बेटी है.

मन-मयूर ने कहा…

मातृ-दिवस पर बेहतरीन प्रस्तुति..माँ को नमन.

शरद कुमार ने कहा…

मम्मी मेरी सबसे प्यारी,
मैं मम्मी की राजदुलारी।
मम्मी प्यार खूब जताती,
अच्छी-अच्छी चीजें लाती।

...पर आज तो पाखी को ममा के लिए ढेर सारी चाकलेट, फूल और प्यार देना चाहिए.

raghav ने कहा…

From ur Orkut Scraps-

My lovely Pakhi today Mother's Day..The occasion of Mother's Day is extraordinary for all of us. It's time to love, kiss and hug the most precious creation of God- our Mom! All through our lives we love to put our heads in the lap of our mothers, unmindful of our status, position and standing. For her, we always remain the small kid but this is the day to visit our Mom, spend time with her, hold her hands and reassure her of our love and care. so its your mom day..

जयकृष्ण राय तुषार ने कहा…

pakhiji aapki mummy ko meri taraf se bhi badhai.maa ka rista har riste se upar hota hai

vandana gupta ने कहा…

मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ !!
कल के चर्चा मंच पर होगी आपकी पोस्ट्।

दीनदयाल शर्मा ने कहा…

Maa tujhe Salaam...........

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

सचमुच-सचमुच सबसे प्यारी
मम्मी ही तो होती है!
--
आज ख़ुशी का दिन फिर आया!
जन्म-दिवस पर मिला : मुझे एक अनमोल उपहार!
मुझको सबसे अच्छा लगता : अपनी माँ का मुखड़ा!

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

देल छे छही, मगल मदल्स डे की हालदिक छुबकामनाएँ।
--------
बूझ सको तो बूझो- कौन है चर्चित ब्लॉगर?
पत्नियों को मिले नार्को टेस्ट का अधिकार?

बेनामी ने कहा…

kavita to achhi likhi hai aapne...
aur happy mother's day.....

-----------------------------------
mere blog mein is baar...
जाने क्यूँ उदास है मन....
jaroora aana
regards
http://i555.blogspot.com/

editor : guftgu ने कहा…

शरारतें भी माँ से और प्यार भी माँ से...अतिसुन्दर..बधाई !!

रविंद्र "रवी" ने कहा…

हेप्पी मदर्स डे पाखी.