आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

बुधवार, मार्च 31, 2010

अंडमान में रिमझिम-रिमझिम बारिश

रिमझिम-रिमझिम बारिश तो मुझे बहुत भाती है. आज इन्तजार पूरा हुआ. अंडमान में पहली बारिश आज हुई. कल रात को भूकंप और आज दोपहर में बारिश. भूकंप के समय तो मैं बिस्तर पर कूद रही थी, मुझे लगा कि मेरे कूदने से बिस्तर हिल रहा है. पर कुछ ही क्षण में पता चला कि यह भूकंप जी हैं, जो हमें झूला झुला रहे हैं...फिलहाल बारिश की बातें. अभी तो यहाँ भी थोड़ी-थोड़ी गर्मी पड़ने लगी थी, पर अब बारिश इसी तरह हुई तो मजा आ जायेगा. बारिश में यहाँ घूमने में भी मजा आयेगा. नो गर्मी, नो टेंशन. खूब घुमूंगी और मस्ती करूँगीं !!

17 टिप्‍पणियां:

संजय भास्‍कर ने कहा…

रिमझिम-रिमझिम बारिश तो मुझे बहुत भाती है.

संजय भास्‍कर ने कहा…

khoob masti karo

arvind ने कहा…

रिमझिम-रिमझिम बारिश .......wow....ye to mujhe achhaa lagata hai....happy belated b'day.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

..तब तो आप दोनों अंकल से दोस्ती पक्की.

Urmi ने कहा…

छाता लेकर बहुत प्यारी लग रही हो! बारीश में खूब मज़े करो पर ज़्यादा भींगना मत वरना ज़ुकाम हो जायेगा !

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

अंडमान में रिमझिम बारिश,
उसमें भीगी पाखी!
यहाँ तलक उड़कर आ पहुँची,
इन बूँदों की झाँकी!

पश्यंती शुक्ला. ने कहा…

बहुत देर लगी पाखी के अस्तित्व को समझने में

बेनामी ने कहा…

mujhe bhi samay laga samajhne mein.
dher saari masti karo...
pakhi mujhs dosti karogi?????

डॉ. मनोज मिश्र ने कहा…

रिमझिम-रिमझिम....वाह.

संजय भास्‍कर ने कहा…

बारीश में खूब मज़े करो पर ज़्यादा भींगना मत वरना ज़ुकाम हो जायेगा !

विजयप्रकाश ने कहा…

वाह भई...आपने तो हमें फिर से बचपन में पहुंचा दिया.

बेनामी ने कहा…

paakhi, meri nayi kavita jaroor padhna, aur pratikriya bhi dena.....

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

अले बारिश में भीगने के लिए इत्ते अंकल- आंटी आ गए..अब आयेगा मजा.

Amit Kumar Yadav ने कहा…

पाखी, इधर तो जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. कुछ बारिश वहां से भेज दो न.

Udan Tashtari ने कहा…

इत्ता सुन्दर छाता खरीदा है तो बारिश तो होगी ही..खूब घूमो और फोटो खींच खींच कर दिखाओ!!

raghav ने कहा…

पहले भूकम्प फिर बारिश..मैं तो डर गया भाई.

शरद कुमार ने कहा…

सुन्दर सा छाता देखकर हमारा भी मन भीगने को कह रहा है..