अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन, श्री लंका में नन्ही ब्लॉगर अक्षिता (पाखी) को 'परिकल्पना कनिष्ठ सार्क ब्लॉगर सम्मान' से सम्मानित किया गया । 25 मई 2015 को कोणकोर्ड ग्रैंड होटल, कोलम्बो में आयोजित पंचम अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन में इसके तहत अक्षिता को अंगवस्त्र, सम्मान पत्र, प्रतीक चिन्ह और 5,000/- की धनराशि से सम्मानित किया गया।
(चित्र में : डॉन सोमरथ्न विथाना, वरिष्ठ नाट्यकर्मी, श्रीलंका, श्री कृष्ण कुमार यादव, निदेशक डाक सेवाएँ, राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर, श्री नकुल दूबे, पूर्व नगर विकास मंत्री, उत्तरप्रदेश सरकार, डॉ सुनील कुलकर्णी, हिन्दी विभागाध्यक्ष, उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय जलगांव एवं श्री रवीन्द्र प्रभात, संयोजक- अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी ब्लॉगर सम्मेलन ।)
अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन, श्री लंका में 25 मई 2015 को 'परिकल्पना कनिष्ठ सार्क ब्लॉगर सम्मान' से सम्मानित होतीं नन्ही ब्लॉगर अक्षिता (पाखी) ।
यह आप सभी की अक्षिता (पाखी) के प्रति हार्दिक शुभकामनाओं, स्नेह और प्रोत्साहन का परिणाम है !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें