उल्लेखनीय है, कि अक्षिता (पाखी) को वर्ष 2010 में श्रेष्ठ नन्हा ब्लॉगर वर्ग में "परिकल्पना सम्मान" भी प्राप्त है। उसी श्रृंखला में वर्ष-2014 के "परिकल्पना कनिष्ठ सार्क ब्लॉगर सम्मान" (Parikalpana SAARC Junior Blogger Award) के लिए अक्षिता पाखी का चयन किया गया है, जिन्हें आगामी 23 से 27 मई 2015 को श्री लंका में आयोजित पंचम अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन में अंगवस्त्र, सम्मान पत्र, प्रतीक चिन्ह और 5000/- की धनराशि प्रदान किए जाएंगे। समारोह में सहभागिता हेतु हम उनका हृदय से स्वागत करते हैं।
(साभार : अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन के संयोजक श्री रविन्द्र प्रभात जी अंकल के फेसबुक टाइमलाइन पर घोषणा, 10 अप्रैल 2015)
(इस सम्मान और आप सभी की शुभकामनाओं व आशीष के लिए आभार !!)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें