पिछले दिनों अपूर्वा के स्कूल में वन महोत्सव मनाया गया। अपूर्वा इसे लेकर काफी उत्साहित थीं। अपूर्वा को उस दिन स्कूल एक फ्लावर-प्लांट लेकर जाना था। अपूर्वा खुद हम लोगों के साथ नर्सरी जाकर एक प्यारा सा फूल का पौधा लाई और उसे लेकर खुश होती रहीं।
अपूर्वा का अपने स्कूल में यह पहला सोशल-फंक्शन था, सो ये उस दिन खूब मन से स्कूल गईं। पर स्कूल से लौटते समय दुखी भी हो गईं कि अब उनका फूल का पौधा स्कूल में ही रह जाएगा, इनके साथ नहीं रहेगा।
यह रहा अपूर्वा के स्कूल में लगा पोस्टर, जो पेड़-पौधों और वन के संरक्षण के बारे में बताता है !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें