गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल फिर से शुरू हो गए। गर्मी की छुट्टियाँ कैसे बीत गईं, पता भी नहीं चला चला। इस बार तो रेनी-सीजन भी जल्द आ गया। थोड़ी-मोड़ी बारिश तो अच्छी लगती , है पर ज्यादा बारिश तो पूरा मजा ही कर देती है। जहाँ देखिये गड्ढों में पानी भरे नजर आते हैं, पूरा ड्रेनेज जाम हो जाता है और फिर चरों तरफ गन्दगी और रोग। ऐसे में बारिश के मौसम में स्कूल जाना सारा मजा किरकिरा देता है।
...पर अपने स्कूल दोस्तों से मिलने और नई क्लास टीचर से मिलना, नई-नई बुक्स और ढेर सारी नई बातें ...ये सब बातें स्कूल में कितनी अच्छी लगती हैं। मेरा स्कूल तो फ्राईडे, 5 जुलाई को ही खुल गया और अपूर्वा का आज 8 जुलाई को। मैं क्लास-I में तो अपूर्वा अभी प्ले ग्रुप में। फोरनून में स्कूल में मस्ती और आफ्टरनून में घर में मस्ती !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें