आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

बुधवार, जून 05, 2013

धरती पर हरियाली लाओ...


आज विश्व पर्यावरण दिवस है। पर्यावरण के लिए पेड़-पौधे बहुत जरुरी हैं। इनके बिना तो सब कुछ सूना है। आज इस दिवस पर , ममा के बाल-गीत संग्रह "चाँद पर पानी'' से एक छोटी सी कविता- 



पेड़-पौधे खूब लगाओ,
धरती पर हरियाली लाओ।

पेड़ हमें छाया-फल देते,
बदले में हैं कुछ नहीं लेते।

पेड़ों पर पक्षी चहचहाते,
हर मौसम में मन हर्षाते।

प्रदूषण को दूर भगाते,
शोषण इनको नहीं सुहाते।

देते सबको जीवन दान,
आओ करें इनका सम्मान।

- आकांक्षा यादव -

4 टिप्‍पणियां:

Bhanwar Singh ने कहा…

प्रदूषण को दूर भगाते,
शोषण इनको नहीं सुहाते।

देते सबको जीवन दान,
आओ करें इनका सम्मान।

पर्यावरण दिवस पर खूबसूरत प्रस्तुति ...बधाई।

Bhanwar Singh ने कहा…

Akshitaa n Apurva, u both looks cute..Nice photograph.

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

बहुत सुन्दर कविता, पर्यावरण सभी की धरोहर है।

दिलबागसिंह विर्क ने कहा…

आपकी यह प्रस्तुति कल के चर्चा मंच पर है
कृपया पधारें