आज हम आनंद भवन गए। इलाहाबाद आए हुए हमें एक साल से ज्यादा हो गया। कई बार जाने के लिए पापा से कहा, पर आज जाकर पापा को समय मिला। इसे मैं इसलिए भी देखना चाहती थी कि यह हम बच्चों के प्यारे चाचा नेहरु से जुड़ा हुआ है। पंडित जवाहर लाल नेहरु ही देश के प्रथम प्रधानमंत्री भी थे।
वाकई यह बहुत खुबसूरत और विशाल है। यहाँ नेहरु जी और उनके परिवार से सम्बंधित तमाम चीजें रखी हुई हैं।
इंदिरा गाँधी और फ़िरोज़ गाँधी जी का विवाह भी यहीं हुआ था।
यहाँ नेहरु जी और उनके परिवार से सम्बंधित तमाम चीजें रखी हुई हैं। उनका बेड रूम, लिविंग रूम, स्टडी रूम, और मीटिंग हाल इत्यादि को चारों तरफ शीशे से पारदर्शी रूप में सुरक्षित गया है, ताकि लोग बाहर से आसानी से देख सकें।
आनंद भवन में एक चित्र प्रदर्शनी भी लगी हुई है, जहाँ नेहरु जी से सम्बंधित महत्वपूर्ण घटनाओं को अंकित किया गया है।
आज तो मौसम भी बहुत अच्छा था। ...स्कूल की भी हालिदेज़ चल रही हैं। हमने तो खूब इंजॉय किया !!
1 टिप्पणी:
वाह, इलाहाबाद में और भी घूमने के स्थान हैं, ऐसे ही लिखते रहिये।
एक टिप्पणी भेजें