आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

शुक्रवार, फ़रवरी 24, 2012

अंडमान को बाय-बाय..


पता ही नहीं चला कि अंडमान में कैसे दिन गुजर गए. .पूरे दो साल.. अब पापा का इलाहाबाद के लिए ट्रांसफर हो गया है. हम सब बहुत खुश हैं. खूब मस्ती से पैकिंग कर रहे हैं. अगले हफ्ते हम इलाहाबाद में होंगे. अंडमान में तो हमने खूब मस्ती की, खूब घूमे-फिरे.. अब इलाहाबाद की सैर करेंगें. अंडमान को बाय-बाय !!

11 टिप्‍पणियां:

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

अब आपसे इलाहाबाद के बारे में जानने को मिलेगा...

R R RAKESH ने कहा…

pahli baar apke blog par aaya

Udan Tashtari ने कहा…

अरे, हम तो अंडमान आपके साथ घूम ही नहीं पाये...खैर, इलाहाबाद तो पास में है..वहीं घूमेंगे आपके साथ.

SPARSH ने कहा…

पर मुझे सुनकर अच्छा नहीं लगा की तुम अंडमान से जा रही हो , क्योंकि तुम्हारे ब्लॉग पर आकर मैंने पटना से ही वहां की सैर की है. बहुत अच्छा लगता था वहां के फोटो को देख कर, पर कोई बात नहीं अब इलाहबाद की सैर की जाएगी.मेरा के और दोस्त priyam ,(S /o Prakash Kr , Axis Bank ) भी अभी कुछ दिन पहले वहां से आया है. तुम्हारे एक फोटो में उसकी भी फोटो है.

दीनदयाल शर्मा ने कहा…

Allahabaad me apka swagt hai...

डॉ. नागेश पांडेय संजय ने कहा…

उत्तर प्रदेश में तुम्हारा स्वागत है. अब तुमसे मिलने जरुर आऊँगा.

Unknown ने कहा…

प्रयाग की धरा पर आपका स्वागत है..

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ Praveen Uncle,

इलाहाबाद के बारे में तो बताउंगी ही, पर अभी भी अंडमान की कई तस्वीरें दिखानी बाकी हैं.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ Thanks RR rakesh Uncle, अब हमेशा आते रहिएगा...

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ समीर अंकल जी,

पक्का..जब भी इधर आइयेगा, मुझे बताइयेगा. फिर खूब घूमेंगें और मस्ती करेंगें.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ Sparsh,

कोई बात नहीं, अब इलाहाबाद की सैर कराउंगी. प्रकाश अंकल भी अंडमान में ही पोस्टेड थे थे और मेरे बर्थ-डे पर सपरिवार आए थे. उसी समय की फोटो में शिवम् भी दिख रहा है.