आज हमें इलाहाबाद आए पूरे एक सप्ताह हो गए. एक सप्ताह कैसे बीत गया, पता भी नहीं चला. दिन में पापा का आफिस और शाम को हमारी मस्ती. पापा का आफिस और आवास यहाँ सिविल लाइंस में है, सो शाम होते ही हम सिविल लाइंस घूमने निकल पड़ते हैं. वैसे अभी हम अपने नए घर में शिफ्ट नहीं हुए हैं, वहां पर सफाई का कार्य चल रहा है. यहाँ पापा के निरीक्षण-बंगला में हम लोग ठहरे हुए हैं.
अंडमान में तमाम आइलैंड्स की सैर करते थे, यहाँ पर मॉल में घूमते हैं और खूब खरीददारी करते हैं. पहले दिन मैं यहाँ बिग बाजार गई और मैकडोनाल्ड से अपना मनपसंद हैपी-मील लिया. फिर हम यहाँ के पी. वी. आर. मॉल में भी घूमने गए, मैंने तो खूब खरीददारी की. कल हमने पी. वी. आर. में जोड़ी-ब्रेकर्स मूवी भी देखी...मजेदार लगी यह मूवी. अभी तो मुझे इंतजार है कि कब हम हमने नए घर में शिफ्ट होंगे...!!
5 टिप्पणियां:
इलाहाबाद बहुत अच्छा शहर है अब यहाँ रहोगे तो सारा देख डालना, लेकिन सबसे पहले शहीद चन्द्रशेखर आजाद का शहीदी स्थल देखकर आना।
अब इलाहाबाद के बारे में बताइयेगा..
स्वागत हैं आपका आपके ही देश में ...
welcome pakhi ji
इलाहबाद में तो पाखी के घूमने और जानने के लिए बहुत कुछ है..इलाहाबाद में आपसे मुलाकात भी होती रहेगी.
एक टिप्पणी भेजें