आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

रविवार, जनवरी 23, 2011

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस से मुलाकात...

आज के दिन की विशेषता क्या है...नहीं पता न आपको. चलिए मैं बताती हूँ. आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती है. जबसे अंडमान आई हूँ, नेता जी के दर्शन खूब होते हैं.
(मरीना पार्क में नेताजी की प्रतिमा)

(सेलुलर जेल की पिक्चर गैलरी में नेता जी)

(मरीना पार्क में एक सुबह पाखी और नेताजी)

(मेरे स्कूल में भी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस)

(एक जानकारी पापा की तरफ से भी : नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने सर्वप्रथम पोर्टब्लेयर में ही तिरंगा फहराकर अंग्रेजों की गुलामी से भारत के इस प्रदेश को सबसे पहले आजाद किए जाने का ऐलान किया था। वह तिथि थी 30 दिसम्बर 1943 . इस दिवस की स्मृति में अंडमान क्लब के सामने व नेताजी स्टेडियम परिसर में 30 दिसम्बर स्मारक भी स्थापित किया गया है, जो द्वीपों में नेताजी के आगमन तथा तिरंगा फहराए जाने के ऐतिहासिक क्षण का मूक साक्षी है। गौरतलब है कि नेता जी ने अंडमान-निकोबार को स्वराज और शहीद द्वीपों का नया नाम भी दिया था.)


(इन्हें तो आप पहचानते ही होंगे. कैप्टन लक्ष्मी सहगल, जो कि नेता जी की अनन्य सहयोगी थीं. कादम्बिनी पत्रिका के लिए कानपुर में उनका साक्षात्कार लेते पापा)

...तो देखा, मैंने आज नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी से उनके जन्मदिन पर आपकी मुलाकात कराई. अब जोर से बोलियेगा- जय हिंद. आखिर यही तो उनका सबसे प्यारा नारा था.

!! जय हिंद !!

19 टिप्‍पणियां:

Ram Avtar Yadav ने कहा…

!! जय हिन्द !!
आज २३ जनवरी है॥ आज़ादी के महानायक, अद्वुतीय साहसिक योद्धा और क्रान्तिवीर नेता सुभाषचन्द्र बोस का जन्म दिन है॥ अपने साहस और मजबूत इरादो के बल पर ब्रिटिश साम्राज्य के छक्के छुडा देने वाले महान नेता को कोटि कोटि नमन॥

आशीष मिश्रा ने कहा…

जय हिंद ..........

नेताजी को शत शत नमन

आशीष मिश्रा ने कहा…

नेताजी से मिलवाने के लिए धन्यवाद पाखी

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

जय हिन्द, पाखी।

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…

अच्छा लगा पाखी आपके ब्लॉग पर नेता जी से मिलकर और जान कर.

With Love-
--------
क्या आज क़े नौजवान नेताजी का पुनर्मूल्यांकन करवा सकेंगे?

Kunwar Kusumesh ने कहा…

सामयिक और सुन्दर पोस्ट.

vijai Rajbali Mathur ने कहा…

नेताजी का तुम्हारा दिया परिचय अच्छा है.तुम्हारे पिताजी जिन कैप्टेन लक्ष्मी सहगल का इंटरव्यू ले रहे हैं,वह नेताजी की रानी लक्ष्मीबाई रेजीमेंट की कमांडर थीं.
क्रन्तिस्वर तथा जो मेरा मन कहे पर भी नेताजी के योगदान का वर्णन है.

उम्मतें ने कहा…

बहुत सुन्दर !

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

बहुत बढ़िया मुलाकात!

Sulabh Jaiswal "सुलभ" ने कहा…

नेताजी मेरे दिल में हमेशा जिन्दा हैं. उनको शत शत नमन है.

!! जय हिन्द !!

शिव शंकर ने कहा…

जय हिंद ..........

नेताजी को शत शत नमन

Patali-The-Village ने कहा…

जय हिंद!

नेताजी से मिलवाने के लिए धन्यवाद|

मनोज कुमार ने कहा…

नेता जी को शत-शत नमन।

ZEAL ने कहा…

.

Dear Pakhi ,

Nicely written .

Jai Hind !

.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

नेता जी से मिलकर आप सभी खुश हो गए न..मैं भी उन्हें देखकर बहुत खुश हुई थी.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ Mathur Dada ji,

..पता है, तभी तो उनकी फोटो भी लगाई है..

SATYA ने कहा…

nice post,
jai hind.

डॉ० डंडा लखनवी ने कहा…

सरस एवं प्रभावशाली प्रस्तुति के लिए बधाई स्वीकार कीजिए और गणतंत्र-दिवस के अवसर पर मंगल कामनाएं भी।

सद्भावी - डॉ० डंडा लखनवी

Tamasha-E-Zindagi ने कहा…

कल २८/०२/२०१३ को आपकी यह पोस्ट http://bulletinofblog.blogspot.in पर लिंक की गयी हैं | आपके सुझावों का स्वागत है | धन्यवाद!