आजकल स्कूल में खूब तेजी से पढाई हो रही है. मार्च में हम लोगों के एक्जाम्स भी तो होने हैं, फिर नर्सरी से के.जी.-1 में जाउंगी. स्कूल की ड्राइंग बुक में हम लोग रोज कोई न कोई नई पिक्चर को कलर करते हैं. आज तो हम लोगों ने आम (Mango) को कलर किया...देखिये कित्ता प्यारा कलर किया है मैंने.

18 टिप्पणियां:
हाँ...वाकई बहुत अच्छा कलर किया है....पर इस मौसम में खा तो नहीं ही सकते...:)
With Love-
-------------
मैं नेता हूँ
हूं ...पका वाला आम ,मेरी तो नियत खराब हो रही है बेटा :)
शाबाश!! Very Good!!
आम सम्हाल कर रखना फिर पकने पर खाना.
हर आम के लिये एक स्टार।
बहुत सुन्दर रंग किया है ....
i did the same with an Apple
बहुत सुन्दर रंग किया है|
बहुत सुन्दर
wah... so nice
wah... so nice
पाखी बिटिया बहुत सुंदर कलर किया, सची सची बताना ओर किस ने मदद की पापा ने या मम्मा ने:) अरे हम टीचर को नही बतायेगे ना
@ Wang Han Yang !
Thanks for visiting my blog..regards.
@ Yashvant Uncle,
@ Ali Dada ji,
हा..हा..हा..यह खाने के लिए नहीं है , बस देखने के लिए है. वैसे अंडमान में साल भर में आम तीन बार होता है..खूब खाइए.
@ Samir Uncle,
सबसे अच्छे वाले अंकल की वैरी-गुड मिल गई...यानी अच्छा बनाया है. आपने पापा को जो किताब भेजी है, वह बहुत अच्छी लग रही है.
@ Vijai Mathur dada ji,
......मैं भी यही सोच रही हूँ. वैसे अंडमान में साल भर में आम तीन बार होता है..खूब खाइए.
@ Pravin Uncle,
..तब तो मेरे स्टार कम हो जायेंगें. यहाँ तो एक आम पर ही दो स्टार मिले हुए हैं..
@ Sangita Aunty ji,
आपको पसंद आया न...थैंक्स विद लव.
@ Madhav,
Thats great...अगली बार मैंगो भी बनाना.
@ Patali,
@ AShish Uncle,
@ Chaitnya,
@ Upen Uncle,
Thanks for ur appreciation and compliments.
@ Bhatiya Dada ji,
सच्ची-सच्ची बताऊँ...मैंने ही कलर किया है...इसे तो क्लास में टीचर जी के सामने कलर किया है, तभी तो दो स्टार भी मिले हैं.
एक टिप्पणी भेजें