कल संडे था, सो मस्ती का दिन. मैं यहाँ पोर्टब्लेयर में गाँधी-पार्क में घूमने गई. वहाँ पर गाँधी जी की एक बहुत बड़ी स्टैचू लगी हुई है. गाँधी जी माने हम बच्चों के बापू जी.
फिर पापा ने बताया कि महात्मा गाँधी जी को 'राष्ट्रपिता' (Father of the nation) कहा जाता है और 30 जनवरी को ही वे शहीद भी हुए थे. मुझे बड़ा अच्छा लगा कि 30 जनवरी को मैंने बापू जी की स्टैचू को इत्ते नजदीक से देखा और उन्हें प्रणाम भी किया. अब तो मुझे बापू जी के बारे में बहुत कुछ जानना है.
फिर पापा ने बताया कि महात्मा गाँधी जी को 'राष्ट्रपिता' (Father of the nation) कहा जाता है और 30 जनवरी को ही वे शहीद भी हुए थे. मुझे बड़ा अच्छा लगा कि 30 जनवरी को मैंने बापू जी की स्टैचू को इत्ते नजदीक से देखा और उन्हें प्रणाम भी किया. अब तो मुझे बापू जी के बारे में बहुत कुछ जानना है.
13 टिप्पणियां:
अक्षिता पाखी जी
बहुत बढ़िया किया आपने ..बापू जी के बारे में जान कर ..यूँ ही जानने की जिज्ञासा बनाये रखना ..शुक्रिया
बहुत बढ़िया पाखी...ऐसे ही नई-नई चीजें सीखो ..आशीर्वाद.
बापू पूजनीय थे. उनके बारे में जानना चाहिए बेटा..
पाखी तो आज बहुत सायानी लग रही है................... शुभकामनाये.
i am happy to know that your generation is also loving bapu ji .. warnaa aaj kal to log unko , unki baaton ko bhoolte ja rahe hai ..
i would like to thanks your parents also who gave you such a good "aacharan ans sanskar". krishna ji hamari namastey yahi se sweekar kare ..
गाँधी जी माने हम बच्चों के बापू जी--
अरे वो तो बड़ों के भी बापू हैं ।
उनके जीवन से सबको खूब सीखना चाहिए ।
बहुत बढ़िया, पाखी बेटा गांघी जी तो हम सब के बापू थे|
.पाखी तुम बापू के बारे में और जानना चाहती हो यह जान कर बेहद खुशी हुई.उनकी बातें मालूम करके पालन करने की कोशिश करना.
गाँधी जी को नमन।
यह हुई ना बात!
ढेर सार प्यार!
आपकी चर्चा बाल चर्चा मंच पर भी तो है!
http://mayankkhatima.uchcharan.com/2011/02/30-33.html
जरुर जानो उनके बारे में और सीखो. मम्मी से कहो वो सुनायेंगी तुमको बापू के बारे में.
बापू जी के साथ...सुन्दर सोच पाखी..बधाई.
चित्र भी सुन्दर हैं...
एक टिप्पणी भेजें