आज का दिन तो कुछ खास है...आज की डेट में सारे अंक 1 हैं- 11.1.11. है ना मजेदार. ऐसा तो नए साल के पहले दिन भी हुआ था-1.1.11...पर इस बार तो एक 1 और बढ़ गया. कित्ता मजेदार खेल जैसा लगता है ये. अभी सोचिये इस तरह के कित्ते दिन इस साल आएंगे...फिर मुझे भी बताइयेगा.
...और हाँ, चलते-चलते यह सन्देश भी-
...और हाँ, चलते-चलते यह सन्देश भी-
21 टिप्पणियां:
बहुत बढ़िया सन्देश दिया है चलते चलते.
जल ही जीवन है.
चलिए मैं बताता हूँ-
1.1.11
11.1.11
1.11.11
11.11.11
It happens once in 100 Years...so Enjoy it !!
प्रसंशनीय प्रस्तुति है ।
धन्यवाद ।
satguru-satykikhoj.blogspot.com
जल ही जीवन है...सुन्दर सन्देश.
बहुत बढ़िया सन्देश दिया है चलते चलते
green sandesh me green pakhi.....kya kahne hain..:)
सन्देश पसन्द आया। पोस्ट भी अच्छी है।
1.1.11
11.1.11
1.11.11
11.11.11
ohh ham to pichhe rah gaye is paheli men...........
जल बचने का सन्देश बहुत अच्छा है.बच्चे ही इस काम को कर पाएंगे .
11.11.11 अगली कड़ी है, देखें आपको याद रहता है कि नहीं।
आपने अंकल जी लोगों की परीक्षा ले ली :)
एक तारीख़ पहले भी आई थी - 11.11.1111
ऐसी तारीख़ें भी आएँगी - 22.02.2222
अच्छा सन्देश....
बहुत अच्छा संदेश दिया.
@ Yashvant Uncle,
@ Ratnesh Uncle,
@ Madhav,
@ Virendra Uncle,
@ Chaitnya,
@ Samir Uncle,
आपको यह सन्देश पसंद आया ना..सभी को इस ओर सोचना चाहिए.
@ Rajiv Uncle,
Thanks...
@ Ratnesh Uncle,
वाह, आपने तो सबसे पहले बता दिया...मजेदार रहा ना.
@ Upen Uncle,
...अरे आपने भी तो बताया है...
@ Mukesh Uncle,
Ha..ha..ha..sab or Green.
@ Kajal Uncle,
Thanks...
@ Mathur Dada ji,
बिलकुल सही कहा आपने, पर बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी तो इस ओर सोचना चाहिए.
@ Ali Dada ji,
Ha..ha..ha..
@ Pravin Uncle,
मान लीजिये भूल गई तो आप तो याद दिला ही देंगें ..
@ Ravi Uncle,
आपने तो और भी रोचक जानकारी दी...मजेदार.
लगता है हमें गणित फिर से पढ़कर ही रहेंगी आप.
पाखी, आपके चित्र के साथ सन्देश अच्छा लगा. आपका ब्लॉग सिर्फ सूचनाएं और मनोरंजन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ज्ञानप्रद भी है..बधाई.
एक टिप्पणी भेजें