सरस पायस पर रवि अंकल ने मेरे कुछ चित्र लगाये हैं. पिछली बार तो उन्होंने मेरे चित्रों पर एक प्यारी सी कविता भी लिखी थी, पर इस बार लिखा है-
♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥
अंतरजाल पर स्थित चिट्ठाजगत में फुदकनेवाली
सबसे प्यारी चिड़िया अक्षिता "पाखी" को
कौन नहीं जानता?
♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥
उसने "सरस पायस" के लिए
अपने द्वारा बनाए गए कुछ अनोखे चित्र भेजे थे!
बहुत कोशिश करने पर भी
इस बार मैं उसके चित्रों पर कोई गीत नहीं रच पाया!
वैसे भी उसके चित्रों में एक नहीं, दो नहीं,
कई-कई कविताएँ छुपी होती हैं!
आवश्यकता है, तो एक ऐसी नज़र की,
जो उसके चित्रों में इन कविताओं की पंक्तियाँ खोज सके!
देखिए, आप भी देखिए, पाखी द्वारा बनाए गए
ये चित्र, जिनमें एक अनोखी मौलिकता नज़र आती है!
हो सकता है, आपको ही मिल जाएँ
इन चित्रों में छुपी गुनगुन करती कविताएँ या सुरीले गीत!
♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥
...यह रहा सरस पायस पर प्रदर्शित मेरा एक चित्र. शेष चित्र देखने के लिए तो आपको वहीँ जाना पड़ेगा.
♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥
अंतरजाल पर स्थित चिट्ठाजगत में फुदकनेवाली
सबसे प्यारी चिड़िया अक्षिता "पाखी" को
कौन नहीं जानता?
♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥
उसने "सरस पायस" के लिए
अपने द्वारा बनाए गए कुछ अनोखे चित्र भेजे थे!
बहुत कोशिश करने पर भी
इस बार मैं उसके चित्रों पर कोई गीत नहीं रच पाया!
वैसे भी उसके चित्रों में एक नहीं, दो नहीं,
कई-कई कविताएँ छुपी होती हैं!
आवश्यकता है, तो एक ऐसी नज़र की,
जो उसके चित्रों में इन कविताओं की पंक्तियाँ खोज सके!
देखिए, आप भी देखिए, पाखी द्वारा बनाए गए
ये चित्र, जिनमें एक अनोखी मौलिकता नज़र आती है!
हो सकता है, आपको ही मिल जाएँ
इन चित्रों में छुपी गुनगुन करती कविताएँ या सुरीले गीत!
♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥
...यह रहा सरस पायस पर प्रदर्शित मेरा एक चित्र. शेष चित्र देखने के लिए तो आपको वहीँ जाना पड़ेगा.
♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥
पाखी का बनाया एक यह चित्र भी देख लेते हैं,
जो बहुत ख़ास है, क्योंकि इसे बनाकर उसने उपहार में दिया था,
अपने पापा को, उनके जन्म-दिन पर!
♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥
!! रवि अंकल ने यह सब बड़ी खूबसूरती से सजाया है....ढेर सारा प्यार और आभार !!
♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥
गाजियाबाद से प्रकाशित 'सत्य चक्र' साप्ताहिक अख़बार (26 जुलाई-1 अगस्त) में एक रिपोर्ट....
♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥♥♥♥ ♥♥
और हाँ, एक बात तो बताना भूल ही गई कि आज पोर्टब्लेयर में कामनवेल्थ खेलों से जुडी क्वींस बेटन रिले का आगमन हो रहा है. चारों तरफ खूब सजावट की गई है...
36 टिप्पणियां:
पाखी, आपके चित्रों का कोई जवाब नहीं...ढेर सारी मुबारकवाद.
क्वींस बैटन रिले देखने आप भी जाइएगा और अपने अनुभव शेयर कीजियेगा.
----------------------------------------
पाखी के चित्र कहीं भी सजाए जाएँ,
अच्छे लगते हैं!
--
मेरी तरफ से पाखी को ढेर-सा प्यार!
----------------------------------------
my dear pakhi, pata nahi ku mere mobile per kavita ki jagah box box ban ker aa rahe hai... bhir bhi itna janta hu ki meri pakhi ki terah kavita bhi khusurat hogi...rile dekh ker aana tab milte hai... best of luck...
congrtas
वाह, नन्ही बिटिया इतने बड़े चित्र बनाती है।
बहुत अच्छा लगा!
आनंद आ गया!! शुभकामनायें
पाखी हमेशा हंसती रहे !
अरे वाह!! मेरी बिटिया पाखी..आनन्द आ गया.
वाह, नन्ही बिटिया इतने बड़े चित्र बनाती है।
GOOD MORNING.....kya ho raha hai dear, papa ki tabiyat kaisy hai...
पाखी आप और आपके चित्र दोनो ही प्यारे हैं, बस तुम यूं ही हर जगह उड़-उड़ कर पहुंचती रहो ।
baddi bari celebrity ko chhota sa salam...............mukesh uncle ka:)
baddi wali celebrity paakhi ko chhote wale mukesh uncle se bahut bahut badhai..:)
बधाई हो. शुभकामनाये.
रवि जी बच्चों को खूब प्रमोट कर रहे हैं...साधुवाद.
पाखी की चित्रकारी..नजर न लगे. सत्य-चक्र अख़बार में चर्चा...डबल बधाई.
रावेन्द्र कुमार को भी बधाई.
पाखी आप और आपके चित्र दोनो ही प्यारे हैं, आपके चित्रों का कोई जवाब नहीं, बस यूं ही हर जगह पहुंचती रहो । ढेर सारी मुबारकवाद...
पाखी के चित्र तो वाकई मनमोहक हैं......बधाई.
पाखी, आपकी चर्चा 'शुक्रवार' पत्रिका के 31 जुलाई-6 अगस्त अंक में भी है...बधाई.
रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनायें.
Nice drawing...Pakhi...
Beautiful !!!
पाखी के चित्र तो सदैव से सुन्दर लगते हैं...शुभकामनायें.
शुक्रवार पत्रिका और सत्यचक्र अख़बार में खूबसूरती से चर्चा..आप यूँ ही उन्नति के पथ पर अग्रसर हों.
रक्षाबंधन-पर्व की शुभकामनायें.
वैसे भी उसके चित्रों में एक नहीं, दो नहीं,
कई-कई कविताएँ छुपी होती हैं!
आवश्यकता है, तो एक ऐसी नज़र की,
जो उसके चित्रों में इन कविताओं की पंक्तियाँ खोज सके!
....रवि जी की सराहनीय प्रस्तुति रही...बधाई.
@ रत्नेश भाई,
इस जानकारी के लिए आभार. यहाँ तो शुक्रवार का अंक नहीं आता है. यदि संभव हो तो एक प्रति भेजने का कष्ट करें.
@ Mohd. Ghazi Uncle,
इसे आप पापा के ब्लॉग 'शब्द सृजन की ओर' पर देख सकते हैं...www.kkyadav.blogspot.com
@ रवि अंकल,
इसके लिए आपको ढेर सारा प्यार और आभार. आपने तो सरस-पायस पर इसे कित्ता बढ़िया सजाया है.
@ Ashu Uncle,
Thanks a lot.
आप सभी को मेरी ड्राइंग पसंद आई ना..ऐसे ही मेरा हौसला बढ़ाते रहिये..और भी अच्छी-अच्छी ड्राइंग बनाउंगी.
धन्यवाद पाखी. आपके पापा के ब्लॉग पर जाकर देखा...ऐतिहासिक पल...हमने भी चित्रों से देखा...बधाई.
मेरी प्यारी पाखी
तुम पंख पसारे मेरे ब्लॉग पर आयी मुझे बहुत अच्छा लगा.
जानती हो मुझे भी तुम जैसे छोटे छोटे बच्चों से बहुत प्यार है,तुम मुझ से बहुत छोटी हो इसलिए आशीर्वाद भी है ही.
मैं भी तुम्हारे ब्लॉग पर आया था बहुत अच्छा लगा.बहुत जल्द ही तुम्हारी drawings पर लिख ने कि कोशिश करूँगा.
with my heartfelt love to you-
Yashwant
..........its Beautiful
एक टिप्पणी भेजें