आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

शनिवार, अगस्त 07, 2010

ममा के बाद अब पापा के बर्थ-डे की तैयारियाँ...

ममा का बर्थ-डे बीत गया और अब 10 अगस्त को पापा का बर्थ-डे है। 11 दिनों के बाद ही फिर से केक का मजा, बढ़िया पार्टी भी....जबसे पोर्टब्लेयर आई हूँ, सोचती हूँ कि हर अच्छे रिसॉर्ट, होटल की सैर करूँ. बस बहाना भर चाहिए. ममा का बर्थ-डे बे-आइलैंड पर फार्च्यून रिसॉर्ट में मनाया तो पापा का अभी सोचना है. और हाँ, ममा के बर्थ-डे के लिए तो आपने ढेर सरे गिफ्ट बताये और अब पापा के लिए सोचने की बारी है. जन्मदिन पर ममा को मैंने सुबह जगते ही प्यारा सा हग और किस दिया, फिर सुन्दर सा कार्ड और गुलाब के खूबसूरत फूल. ममा के लिए मैंने एक प्यारी सी ड्राइंग भी बनाई और हाँ, केक भी तो मैंने ही पसंद किया था. ममा को मैंने ढेर सारा प्यार किया और हाँ, ममा की कोई बात नहीं टाली. शाम की पार्टी पापा की तरफ से थी॥कित्ता मजा आया. पापा ने ममा को एक खूबसूरत नेकलेस सेट दिया. मैंने ममा के लिए एक प्यारी सी ड्रेस भी खरीदी, पिंक कलर की...पिंक इज माई फेवरेट कलर.

...पर अब पापा की बारी है, आखिर 10 अगस्त को उनका भी जन्मदिन है। अब सोचना है कि उनके जन्मदिन पर क्या करना है ? पापा को उनके जन्मदिन पर गिफ्ट में क्या दिया जाय ? अब आप भी मेरी हेल्प कीजिये न प्लीज़......!!

(चित्र में : पापा कित्ती मस्ती से चिड़िया-टापू में लस्सी पी रहे हैं. और मैंने उनकी यह फोटो कैमरे में कैद कर ली.)

27 टिप्‍पणियां:

मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा…

pakhi, mere aur se apne papa ko advance me Happy Birthday aur regards convey kar dena...........:)

दीनदयाल शर्मा ने कहा…

पापा को जन्मदिन की बधाई..taabartoli.blogspot.com के चौथे पृष्ठ पर पापा को टाबर टोली की तरफ से भे बधाई...

संगीता पुरी ने कहा…

तेरे पापा को जन्‍मदिन की अग्रिम बधाई !!

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

अच्छे से तैयारी करिये। ममा से उन्नीस न हो।

Ashish (Ashu) ने कहा…

पापा के जन्मदिन पर पहले से बधाई..पापा तो उसी chair पर बॆठे हॆ जिस पर आप बॆठती हो...पापा से कहो लस्सी का असली मजा तो गांव की दही मे आता हॆ...

राजभाषा हिंदी ने कहा…

बहुत अच्छी प्रस्तुति।
राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में आपका योगदान सराहनीय है।

S R Bharti ने कहा…

Abhi se taiyari..badhiya hai.Papa ko dher sara pyar is din dijiyega aur apni drawing bhi.

S R Bharti ने कहा…

पापा की फोटो तो आपने बहुत सुन्दर ली है...बधाई.

Shahroz ने कहा…

आप पापा को अपने हाथ से बनाया हुआ एक प्यारा सा कार्ड गिफ्ट करना और ढेर सारे किस और हग.

Shahroz ने कहा…

आप तो अच्छी फोटोग्राफर भी हो गई हो, पहले ममा और अब पापा की बड़ी मस्त फोटो ली..और क्या-क्या सीखने का इरादा है पाखी का.

Udan Tashtari ने कहा…

पापा के लिए तो ज्यादा तैयारी करनी पड़ेगी...जरा सोचती रहो..अभी तो दो दिन हैं..मैं भी सोच कर बताता हूँ. :)

पंकज मिश्रा ने कहा…

बहुत अच्छी प्रस्तुति। बधाई !

रंजन (Ranjan) ने कहा…

हैप्पी बर्डे टू यू टू यू... (तुम्हारे पापा के लिए)

प्यार

बेनामी ने कहा…

happy bday for ur papa...

mere naye blog par aapka sawagat hai..apna comment dena mat bhooliyega...

http://asilentsilence.blogspot.com/

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ दीनदयाल अंकल जी,

देख लिया, अच्छा लगा.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ प्रवीण पाण्डेय अंकल जी,

...दोनों लोगों का बराबर..है ना.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ Ashu Uncle,

..पर गाँव वाली दही यहाँ नहीं मिलती है..

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ Bharti Uncle,
@ Shahroz Aunty,

..Fantastic idea.

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ SAmir Uncle ji,

जल्दी बताना आप, इंतजार करूँगीं...

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

@ रंजन अंकल,

आजकल अदि के ब्लॉग पर जाती हूँ, पर कमेन्ट नहीं हो पाता. कमेन्ट लिखकर टिपण्णी प्रकाशित करें पर क्लिक करती हूँ, तो नहीं होता....

माधव( Madhav) ने कहा…

हैप्पी बिर्थ डे

एमाला ने कहा…

चारों कविता बेमिसाल है. अपने कंटेंट और लहजे के इतिबार से !!

पाखी तुम आयीं और आपने आएश के जन्म दिन kee mubaarak baad दी .अब aap hamaaree तरफ से अपने पापा के जन्म दिन kee मुबारक bad स्वीकार कीजिये !

निर्मला कपिला ने कहा…

pakhee meree taraf se apane paapaa ko dher saaraa aasheervaad aur badhaai. ab dekhanaa yeh hai ki paapaa ko kyaa gift deti ho? kyaa mamaa se acchaa? tumheM bhee aasheervaad.

KK Yadav ने कहा…

जन्म-दिन की शुभकामनाओं के लिए आभार. आप सभी के स्नेह से अभिभूत हूँ.

Akanksha Yadav ने कहा…

हम पाखी के पापा जी के स्वस्थ, दीर्घायु, समृद्ध एवं यशस्वी जीवन की कामना करते हैं और जन्म-दिन की ढेरों शुभकामनायें देते हैं !!

शरद कुमार ने कहा…

Ap to khud hi cute gift hain..

शरद कुमार ने कहा…

आपके पापा श्री के.के. यादव सर की रचनाएँ अक्सर पत्र-पत्रिकाओं और अंतर्जाल पर पढता रहता हूँ, आप एक विद्वान और यशस्वी रचनाकार है. प्रभु आपको ऊंचाई दे. जन्म दिन की कोटिश: शुभकामनायें.