अब मेरे पास भी अपना लैपटॉप हो गया है.
पहले जब भी मेरा मन लैपटॉप पर कुछ करने को होता तो उसके लिए या तो मैं ममा का लैपटॉप यूज करती या कभी-कभी पापा का.
पर अब तो मजे ही मजे हैं. जब मन करेगा, अपना गेम खेलूँगी, ब्लॉग देखूंगी और आप लोगों के ब्लॉग पर भी घूमने आउंगी.
39 टिप्पणियां:
वाह वाह!! अब तो अंकल और पाखी सीधे बात करेंगे..मम्मा खाना बनाये ...पाखी बात कर रही है. :)
अरे, ये तो बडी ही खुशखबरी है।
@ Samir Uncle ji,
एकदम सही कहा आपने..अब मेरी तो बल्ले-बल्ले हो गई.
ye hui na baat.
क्या बात है..
हाईटेक पाखी...
प्यार
एच सी एल का लैप टॉप . बधाई हो
Techno Savvy Pakhi, Congrats
एक पार्टी होनी चाहिए
haaaaaaaaa!!!!!!!!!! party to honi hi chahiye........
badhai pakhi!!!!!!!!!!
kabhi ham jaiso ko bhi use karne dena......:)
pyar!!
पाखी बिटिया बधाई ।मैँ तुम्हारा लैपटाप देखने आ गया ।लेकिन लैपटाप मेँ जँगल मत देखना । नेचर को खुली आँखोँ से ही देखना ।
अरे बिटिया कहाँ से लिया ? काश हमारे पास भी होता । फिर हम भी खूब गप्पें मारते ।
बहुत प्याला है, अगल कभी मेला कम्पूतल नहीं चला न, तो मैं तुम्हारे पाछ आ जाउँगा। न, न, डलो नहीं कातूँगा नहीं।
---------
क्या आप बता सकते हैं कि इंसान और साँप में कौन ज़्यादा ज़हरीला होता है?
अगर हाँ, तो फिर चले आइए रहस्य और रोमाँच से भरी एक नवीन दुनिया में आपका स्वागत है।
... बहुत सुन्दर,बधाई!!!
हाईटेक पाखी...क्या बात है..बधाई हो!
Congrats puttar!
Cute..... Kissi-Missi!!!!!
Par tu mainu Uncle na kaheen!
Ha ha ha!
वाह वाह पाखी ये हुई न बात ..अब तो मजे ही मजे
लैपटॉप की बधाइयां ....कल से बधाई देने के लिए कोशिश कर रहा था...आज सुबह सुबह फिर कोशिश की..तो आज नेट ने सुनाई की...अब पहले बधाई और फिर चाय ...मेरी बधाई स्वीकार करो पाखी...आज आपकी किताबें यानी 'चूँ-चूँ' और टाबर टोळी की कुछ प्रतियाँ रवाना कर रहा हूँ...यहाँ आज मौसम अच्छा हुआ है. कई दिनों से तपती गर्म हवाओं ने पीछा छोड़ा है.गर्म मौसम ने तो दिनचर्या ही गड़बड़ा दी...आज ठंडी हवा चल रही है.. आसमान बादलों से घिरा हुआ है..शायद दिन में बरसात आ जाये..इस प्यारे मौसम में आपको लैपटॉप की फिर से ढेरों बधाइयाँ..आपका दीनदयाल अंकल
अच्छा तो आप को लैपटाप मिल ही गया ।
Hey Sweety !
Can you lend me your laptop for a day?
@ Mrityunjay Uncle,
जरुर होगी..ढेर सारे चाकलेट व मिठाई मिलेगी.पर इसके लिए तो आपको अंडमान आना पड़ेगा...और साथ में माधव भी.
@ अशोक सिंह अंकल जी,
..फिर आपको भी अंडमान आना पड़ेगा.
@ Mukesh Uncle,
U r most welcome.
@ तुषार अंकल,
लैपटाप मेँ जँगल मत देखना । नेचर को खुली आँखोँ से ही देखना ।
बहुत अच्छी बात कही आपने. पूर्णत: सहमत. यहाँ अंडमान में तो रोज खुली आँखों से प्रकृति के खूबसूरत नज़ारे देखती हूँ और जंगल भी.
@ दराल दादा जी,
पापा कोलकाता से लाये. आपके पास कंप्यूटर तो है ही, उससे भी हम लोग गप्पें (चैटिंग) मार सकते हैं.
@ सर्प महोदय,
आपसे तो दूर से ही डर लगता है. अभी पिछले दिनों ही तो आप हमारे घर के पिछले पोर्शन में प्रकट हुए थे. खैर कोई नुकसान नहीं पहुँचाया..आपकी शुक्रगुजार हूँ.
@ दीनदयाल अंकल जी,
धन्यवाद...मुझे बेसब्री से इंतजार है.
@ Divya Aunty,
Sure..U r welcome.
क्या बात है पाखी..अभी से लैपटॉप का चस्का. यही तो जनरेशन गैप है...बधाइयाँ.
बहुत खूब पाखी..अब तो आपसे सीधे संवाद होगा. नो ममा-पापा...
bahut achhe paakhi..
thodi der ho gayi badhai dene mein...
naukri ki talaash mein thoda wyast hoon......
वाह, तब तो पाखी के मजे ही मजे हैं. हमें भी पार्टी चाहिए अब.
अले वाह, आप तो अभी से इतनी टेक्नो-सेवी हो गई हो. हम तो अभी तक इसके दर्शन करके ही संतुष्ट हो जाते हैं..खैर बढ़िया.
..लैपटॉप के साथ आपकी फोटुयें भी क्यूट लग रही हैं..बधाई.
शानदार उपलब्धि पाखी की. अपने पापा से कहकर हमारे लिए भी एक लैपटॉप का जुगाड़ करा दो न पाखी.
पाखी को ढेर सारी शुभकामनायें व प्यार.
क्या जलवे हैं पाखी जी के...फोटोग्राफ्स के क्या कहने.
क्या जलवे हैं पाखी जी के...फोटोग्राफ्स के क्या कहने.
ममा-पापा की लाडली की ये फरमाइश भी पूरी हो गई...ग्रेट.
वाह पाखी क्या बात है! नया लैपटॉप ले लिया तुमने! बहुत बहुत मुबारक! मुझे तुम्हारा लैपटॉप बहुत पसंद आया!
एक टिप्पणी भेजें