भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के साथ-साथ ही पत्रों और शुभकामना-पत्रों का जवाब देने में भी उतने ही लाजवाब हैं। इस बार हम दोनों बहनों के नव वर्ष शुभकामना पत्र पर प्रधानमंत्री मोदी जी का खूबसूरत जवाब आया। यह वाकई हमारे लिए धरोहर है। पत्रों की बात ही निराली होती है। सोशल मीडिया और वाट्सएप पर प्राप्त संदेश समय के साथ ओझल हो जाते हैं, पर पत्रों के रूप में प्राप्त संदेश की अपनी अहमियत होती है। उन्हें सहेजने से लेकर, पुस्तकों के रूप में प्रकाशन और आगामी पीढ़ियों तक उनके संचरण में सुविधा होती है।
Prime Minister Narendra Modi Ji letter to Akshitaa (Pakhi) on Happy New Year
Prime Minister Narendra Modi Ji letter to Apurva on Happy New Year
अक्षिता (पाखी) को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा नव वर्ष पर प्राप्त संदेश।
अपूर्वा को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा नव वर्ष पर प्राप्त संदेश।
So Elated & Excited to receive Official but individual appreciation letter to Ms. Akshitaa & Ms. Apurva from our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi Ji as a token of blessings.
Courtesy : Sunbeam School, Varuna, Varanasi
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें