आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

मंगलवार, अप्रैल 05, 2016

Akshitaa (Pakhi) promoted in Class 4 now...


अब  हम क्लास 4 में आ गए। कल यानी 4 अप्रैल को इस क्लास में पहला दिन था। हमारी पुरानी क्लास के सभी स्टूडेंट्स का सेक्शन बदल गया है, इसलिए नए सेक्शन में पुरानी क्लास के कुछेक फ्रैंड्स ही हैं। अधिकतर चेहरे तो नए ही हैं । पापा हमेशा कहते हैं कि एक ही जगह से नहीं दिल लगाना, क्योंकि ट्रांसफ़रेबल जॉब में अभी तमाम नए शहर और स्टेट्स देखने हैं । हमारी सिस्टर अपूर्वा भी अब  प्रेप में प्रमोट हो गई हैं।

क्लास 3से 4 में एक नया परिवर्तन यह आया है कि अब हमें इंग्लिश 4 लाईन में नहीं बल्कि दो लाईन में लिखनी है। इसके अलावा अब हर पीरियड  की नई टीचर होंगी।

नई क्लास, नया सेक्शन, नए दोस्त, नई टीचर्स और ढेर सारी नई बुक्स ......................!!





कोई टिप्पणी नहीं: