आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

मंगलवार, अक्तूबर 14, 2014

सत्यार्थी अंकल और मलाला दी को बधाई


सम्मान मिलना भला किसे नहीं अच्छा लगता और जब बात दुनिया के सबसे बड़े सम्मान नोबेल की हो तो और भी अच्छा लगता है। यह जानकर अच्छा लगा कि इस बार नोबेल का शांति पुरस्कार भारत से कैलाश सत्यार्थी अंकल और पाकिस्तान से  मलाला युसुफजाई दी को मिला है। रोज टीवी चैनलों पर यह देखने को मिलता है कि किस प्रकार बॉर्डर पर दोनों देशों के बीच झड़प होती रहती है।  ऐसे में यह समाचार सुनना सुखद लगा। और सबसे अच्छी बात तो यह है कि सत्यार्थी अंकल 'बचपन बचाओ आंदोलन' से जुड़े हुए हैं और मलाला दी बालिकाओं की शिक्षा हेतु कार्य कर रही हैं। यह दोनों बातें तो हमारे लिए भी उतनी ही महत्वपूर्ण हैं। हम बच्चों की तरफ से आप दोनों को ढेर सारी बधाइयाँ। 





कोई टिप्पणी नहीं: