दिनों दिनों 12 जनवरी को हम बनारस में थे। यहाँ पर आकर सारनाथ घूमना हमें खूब अच्छा लगता है। थोड़ी-थोड़ी ठण्ड और उस पर से गुनगुनी धूप .... पिकनिक का अच्छा बहाना भी, साथ में अपूर्वा। सारनाथ में एक डियर पार्क 'मिनी ज़ू' भी है, यहाँ तो हम खूब मस्ती करते हैं। उसी समय की कुछेक फोटो, जो मम्मी-पापा ने क्लिक कीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें