आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

गुरुवार, नवंबर 28, 2013

ग्रेट डे : हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी टू ममा-पापा


मेरे ममा-पापा सबसे प्यारे.
लगते देखो कितने न्यारे.


ममा-पापा की शादी (28 नवम्बर, 2004) की नौंवीं सालगिरह पर मेरी और अपूर्वा की तरफ से ढेर सारा प्यार और बधाई ! 


कहीं आप बधाई देना भूल न जाइएगा.मैं तो चली अपनी पार्टी का इंतजाम करने...!!






रविवार, नवंबर 24, 2013

बीच समुद्र में शिप

जब मैं अंडमान में थी तो खूब सारे शिप देखती थी। उस दौरान कई बार शिप देखने भी गई। कभी नेवी शिप तो कभी कोस्टगार्ड शिप। उन्हें अंदर से देखना बहुत अच्छा लगता था। वहाँ छोटे-छोटे शिप भी खूब चलते हैं जो एक आइलैंड से दूसरे आइलैंड तक लोगों को लेकर जाते हैं। मैंने भी कई बार इनकी यात्रायें की। बीच समुद्र से चारों  तरफ देखना बहुत अच्छा लगता था। बस चारों तरफ साफ और नीला पानी।


मैंने भी एक शिप बनाया है। जरुर बताइयेगा कि यह आपको कैसा लगा ??


शनिवार, नवंबर 02, 2013

दीपावली पर्व पर शुभकामनाएँ


दीपावली का इंतजार तो मुझे कई दिनों से रहता है। इस दिन मुझे ढेर सारे दीये जलना बहुत अच्छा लगता है। फिर उन्हें घर के हर कोने में और बहार सजाकर लगाना कित्ता सुन्दर लगता है। ऐसे लगता है जैसे धरती पर ढेर सारे तारे चमक रहे हों। और हाँ, गणेश-लक्ष्मी जी की  पूजा करके उन्हें भोग चढ़ाना और फिर ढेर सारी मिठाइयां और चॉकलेट्स खाने का तो आनंद ही कुछ और है।

एक बात और ..मुझे ढेर सारे पटाखे जलाने का बिलकुल मन नहीं करता है। एक तो इससे प्रदूषण फैलता है और इससे कित्ता शोर-शराबा होता है। यह हमारे हेल्थ के लिए अच्छा नहीं है।

दीपावली पर मैंने एक ड्राइंग भी बनाई है। इसे आप भी देख सकते हैं।

दीपावली पर्व पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएँ। आप सबके प्यार और आशीर्वाद का भी इंतज़ार रहेगा !