जब मैं अंडमान में थी तो खूब सारे शिप देखती थी। उस दौरान कई बार शिप देखने भी गई। कभी नेवी शिप तो कभी कोस्टगार्ड शिप। उन्हें अंदर से देखना बहुत अच्छा लगता था। वहाँ छोटे-छोटे शिप भी खूब चलते हैं जो एक आइलैंड से दूसरे आइलैंड तक लोगों को लेकर जाते हैं। मैंने भी कई बार इनकी यात्रायें की। बीच समुद्र से चारों तरफ देखना बहुत अच्छा लगता था। बस चारों तरफ साफ और नीला पानी।
मैंने भी एक शिप बनाया है। जरुर बताइयेगा कि यह आपको कैसा लगा ??
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें