आज हिंदी ब्लागिंग के पूरे दस साल हो गये। सुनकर कितना अच्छा लगता है। ममा बता रही थीं कि, ब्लागिंग 1999 में आरंभ हुई, पर हिंदी ब्लागिंग वर्ष 2003 में शुरू हुई। हिंदी का पहला ब्लॉग था- 'नौ दो ग्यारह' और इसे 21 अप्रैल 2003, को आलोक अंकल जी ने बनाया था। मेरा ब्लॉग 'पाखी की दुनिया' तो इसके 9 साल बाद बना।
वैसे ब्लॉग बड़ी अच्छी चीज है। इस पर कित्ती सारी नई-नई बातें पढने को मिलती हैं। ब्लागिंग के चलते ही आप सभी लोगों से भी तो परिचय हुआ. सोचिये, जब हम और बड़े हो जायेंगें तो अपने ब्लॉग के माध्यम से अपना पूरा बचपन देख लेंगे।
आज का दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि आज 21 अप्रैल 2013 को हिंदी ब्लागिंग को पूरे दस साल हो गये। इतने लम्बे सफ़र में न जाने कितने लोगों का सहयोग मिला होगा। आज उन सभी लोगों को याद करते हैं और उन्हें धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हिंदी ब्लागिंग को इस मुकाम तक पहुँचाया !!
3 टिप्पणियां:
बहुत-बहुत मुबारक हो! हैप्पी ब्लोगिंग!!!!
Happy Blogging..happy Bday to Hindi Blog.
Thanks n wish u all Happy Blogging.
एक टिप्पणी भेजें