मिलिए इन तोता (Parrot) जी से। आजकल यह हमारे घर के लॉन में दिन भर मस्ती करते रहते हैं।
 
सुबह-सुबह क्रेडल पर बैठकर आनंद उठाते हैं। 
 
यह देखिये, कित्ता अच्छा पोज दे रहे हैं। 
 
मन किया तो पोल पर बैठकर धूप सेंकते हैं। 
 
 
धूप और खिली तो जमकर बाथिंग-बाथिंग करते हैं। 
 
!! है न मजेदार !! 
 
 
4 टिप्पणियां:
Smart parrot.
वाह आपके प्यारे से लॉन में प्यारा सा तोता।
धूप और खिली तो जमकर बाथिंग-बाथिंग करते हैं।
!! है न मजेदार !!
..Really Wonderful.
पाखी, अब तो तोता आपका दोस्त भी बन गया होगा। है न।
एक टिप्पणी भेजें