आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

शनिवार, सितंबर 08, 2012

अब सबका अधिकार है पाना...


शिक्षा है अनमोल खजाना,
इसको कोई भूल न जाना।
विद्या और संस्कार है देती,
अब सबका अधिकार है पाना।

शिक्षित हो आगे बढ़ें हम,
जग में नाम कमाएंगे।
प्रगति पथ पर हो अग्रसर,
सुंदर काम कर जाएंगे।

शिक्षा देती है संस्कार,
बन विनम्र करें उपकार।
सद्गुण सारे अपनाएं,
उजियारा फिर फैलाएं।

पुस्तकों से परे भी सोचें,
सब शिक्षित खुशहाल बनें।
ज्ञान को आपस में बाँटें,
भारत अपना महान बने।

(आज 8 सितम्बर को विश्व शिक्षा दिवस है. पढने, पढ़ाने और लोगों को इस तरफ प्रेरित करने का दिन. आज के इस दिन पर पापा श्री कृष्ण कुमार यादव जी की यह खास कविता)

6 टिप्‍पणियां:

समय चक्र ने कहा…

saksharata diwas par sundar rachana ...

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

सबको शिक्षा अधिकारस्वरूप मिले।

रुनझुन ने कहा…

Best wishes to you on World Literacy Day!!!

Asha Lata Saxena ने कहा…

विश्व साक्षरता दिवस पर शुभ कामनाएं पाखी जी |
आशा

Unknown ने कहा…

बहुत सुन्दर सन्देश दिया..बधाई.

Shahroz ने कहा…

शिक्षित हो आगे बढ़ें हम,
जग में नाम कमाएंगे।
प्रगति पथ पर हो अग्रसर,
सुंदर काम कर जाएंगे।

----------------
बहुत सुन्दर बाल-गीत ...बधाइयाँ.