आजकल हमारे बंगले के लान में और आस-पास खूब सारे फूल खिले हैं. बारिश के बाद चारों तरफ खूब हरियाली फैली है. (यह रहा हमारे बंगले के सामने का लान) (यह है हमारा स्विंग..खूब मस्ती होती है यहाँ)(यह रहा ममा-पापा का बैडमिन्टन कोर्ट)(अपूर्वा को तो गुलाब बहुत भाते हैं)
सुबह-सुबह इन खिले फूलों को देखना अच्छा लगता है, तो रात में इनकी भीनी-भीनी खुशबू बहुत अच्छी लगती है.यहाँ खूब सारी बर्ड्स और बटर-फ्लाई आती हैं.
सुबह-सुबह इन खिले फूलों को देखना अच्छा लगता है, तो रात में इनकी भीनी-भीनी खुशबू बहुत अच्छी लगती है.यहाँ खूब सारी बर्ड्स और बटर-फ्लाई आती हैं.
11 टिप्पणियां:
फूल खिले हैं गुलशन गुलशन..
beautiful flowers:-)
बहुत सुंदर
hamari pakhi to bahut samghdaar ho gayi hai...well done
फोटोग्राफी बहुत सुन्दर !
सुन्दर...:)
नमस्ते
सुंदर पोस्ट, ब्राजील से बधाई
Frann
आज 27/08/2012 को आपकी यह पोस्ट (विभा रानी श्रीवास्तव जी की प्रस्तुति मे ) http://nayi-purani-halchal.blogspot.com पर पर लिंक की गयी हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .धन्यवाद!
Pakhi aur Apoorva bhi to Flowers hain..
पाखी आपके द्वारा की गयी फोटोग्राफी और आपका लान दोनो ही बहुत ही खूबसूरत है ।
Beautiful.
एक टिप्पणी भेजें