आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

मंगलवार, जून 26, 2012

बुद्ध जी के सानिध्य में..

पिछली पोस्टों में मैंने आपको अपनी कुशीनगर यात्रा के बारे में बताया था. कुशीनगर में ही महात्मा बुद्ध जी का महापरिनिर्वान हुआ था. हम उस पवित्र स्थल को भी देखने गए. यहाँ पर बुद्ध जी की एक आदमकद प्रतिमा लेटी हुई है, जो उनके महापरिनिर्वान का सन्देश देती है. पीले कपड़ों में ताम्र-धातु से निर्मित महात्मा बुद्ध जी की यह मूर्ति काफी विशाल और खूबसूरत है.परिसर में ही एक बड़ा सा घंटा भी लगा हुआ है, इसे भी देखना खूबसूरत लगा.

5 टिप्‍पणियां:

Asha Lata Saxena ने कहा…

कुशी नगर का सचित्र वर्णन बहुत अच्छा लगा पाखी जी |
आशा

रुनझुन ने कहा…

bahut sundar !!!!

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

यह क्या, बुद्ध के पास जा आप भी गम्भीर हो गयी..

Sawai Singh Rajpurohit ने कहा…

बहुत सुन्दर.

Unknown ने कहा…

..फिर तो आपकी विदेश यात्रा भी हो गई..बधाई.