आप सब 'पाखी' को बहुत प्यार करते हैं...

रविवार, मई 20, 2012

सारनाथ में एक दिन...

अपने बनारस-भ्रमण के दौरान मैं 16 मई को सारनाथ घूमने गई. धूप से बचने के लिए हम सुबह ही सुबह वहां पहुँच गए. कुछेक चित्र वहाँ के शेयर कर रही हूँ- अशोक स्तम्भ के शिला-पट्ट के समक्ष. यहीं पर लगा था अशोक स्तम्भ. पर अशोक स्तम्भ अब संग्रहालय में सुरक्षित रखा है.मूल गंध कुटी - यह भगवान बुद्ध के ध्यान-साधना स्थल पर निर्मित मंदिर का भग्नावशेष है. चारों तरफ फैले स्तूपों के भग्नावशेष. धूप बढ़ने लगी है. जल्दी -जल्दी चलते हैं..धमेख स्तूप - यहीं भगवान बुद्ध ने अपना प्रथम धर्मोपदेश दिया था. सारनाथ में बौद्ध अनुयायी काफी संख्या में आते हैं. ऐसे ही एक बुद्धिस्ट के साथ. ...तो कैसी लगी आपको यह सारनाथ-यात्रा. अभी तो सारनाथ से जुडी और भी फोटो और बातें आपके साथ शेयर करनी हैं. जल्द ही नई पोस्ट के साथ फिर हाजिर हूँगी !!

12 टिप्‍पणियां:

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

वाह, बड़े ही सुन्दर चित्र हैं..

विनोद सैनी ने कहा…

शानदार प्रस्‍तुती यहा भी पधारे yunik27.blogspot.com

विकास गुप्ता ने कहा…

सुन्दर चित्र और जानकारी

रुनझुन ने कहा…

वाह अक्षिता!! बहुत ही सुन्दर चित्र हैं..
हम भी अपनी गर्मी की छुट्टियों में बनारस आये हुए हैं और पिछले साल हम सारनाथ जा भी चुके हैं...:)

दीनदयाल शर्मा ने कहा…

दोनों बेटियों को छुट्टियों का असली आनंद तो आप ही दे रहे हैं ...आप घूम रहे हैं....और फोटो देख कर लग रहा है ...जैसे हम भी आपके साथ साथ घूम रहे हैं...शानदार फ़ोटोज़...बधाई...

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…

कल 01/06/2012 को आपकी यह पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
धन्यवाद!

Shyama ने कहा…

सारनाथ तो हम भी घूम आए हैं..बेहतरीन जगह है. पुरानी यादें ताजा हो गईं.

Shyama ने कहा…

सारनाथ तो हम भी घूम आए हैं..बेहतरीन जगह है. पुरानी यादें ताजा हो गईं.

vijai Rajbali Mathur ने कहा…

अंतर्राष्ट्रीय बालदिवस पर हार्दिक शुभ कामनाएँ।

मुकेश पाण्डेय चन्दन ने कहा…

बहुत सुन्दर ! pakhi बेटा आप ने हमें भी सारनाथ घुमा दिया

S R Bharti ने कहा…

छुट्टियों का आप लोग सुन्दर सदुपयोग कर रहे हैं..यात्रा जरी रहे..बधाइयाँ.

Shahroz ने कहा…

Great Journey..i Like this place.